11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Attire: पीएम मोदी ने 15 अगस्त पर पहना नारंगी रंग का साफा, अलग अंदाज में आए नजर 

Pm Modi Attire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने साफा और वेस्टकोट के साथ नारंगी और सफेद रंग का पारंपरिक व आधुनिक परिधान पहना.

Pm Modi Attire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ नागरिक तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो, हिमालय की चोटियां, समुद्र के तट हों या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही आवाज़ है, एक ही जयकारा है: “हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान”.

लाल किले के संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और ‘विकसित भारत’ के विजन को साझा किया. उन्होंने लिखा, “मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!”

Pm Modi Attire: राजस्थानी ‘लेहरिया’ प्रिंट वाली पगड़ी

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने साफ-सफेद और नारंगी रंगों का शानदार परिधान पहना, जो उनके 12वें स्वतंत्रता दिवस भाषण की खास पहचान बन गया. उन्होंने साफा या पगड़ी शैली में नारंगी पगड़ी पहन रखी थी, जिसे सफेद कुर्ता और नेहरू जैकेट स्टाइल का नारंगी वेस्टकोट के साथ मैच किया. उनके गले में तिरंगे रंग का स्टोल (संतरी, सफेद और हरा) drape किया गया था, जो उनके लुक को और भी परिष्कृत बनाता है. पिछले साल प्रधानमंत्री ने राजस्थानी ‘लेहरिया’ प्रिंट वाली पगड़ी पहनी थी, जिसमें संतरी, पीला और हरे रंग के शेड्स थे. इसे उन्होंने सफेद कुर्ता और नीली जैकेट के साथ स्टाइल किया था. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने पारंपरिक और आधुनिक फैशन का अनोखा मिश्रण पेश किया.

पढ़ें: Independence Day 2025 : खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, लाल किले से पीएम मोदी ने कहा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel