Pm Modi Attire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के 140 करोड़ नागरिक तिरंगे के रंग में रंगे हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो, हिमालय की चोटियां, समुद्र के तट हों या घनी आबादी वाले क्षेत्र हर तरफ से एक ही आवाज़ है, एक ही जयकारा है: “हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान”.
लाल किले के संबोधन से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और ‘विकसित भारत’ के विजन को साझा किया. उन्होंने लिखा, “मेरी कामना है कि यह सुअवसर सभी देशवासियों के जीवन में नया जोश और नई स्फूर्ति लेकर आए, जिससे विकसित भारत के निर्माण को नई गति मिले. जय हिंद!”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi begins his address on the 79th #IndependenceDay.
— ANI (@ANI) August 15, 2025
PM Modi says, "This great festival of freedom is a festival of 140 crore resolutions…"
(Video Source: DD) pic.twitter.com/Gpa3bhYsbr
In the past few days, we have been facing natural disasters, landslides, cloudbursts, and many other calamities. Our sympathies are with the affected people. State governments and the central government are working together with full strength on rescue operations, relief efforts,… pic.twitter.com/MjpphDdUnD
— DD News (@DDNewslive) August 15, 2025
Pm Modi Attire: राजस्थानी ‘लेहरिया’ प्रिंट वाली पगड़ी
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने साफ-सफेद और नारंगी रंगों का शानदार परिधान पहना, जो उनके 12वें स्वतंत्रता दिवस भाषण की खास पहचान बन गया. उन्होंने साफा या पगड़ी शैली में नारंगी पगड़ी पहन रखी थी, जिसे सफेद कुर्ता और नेहरू जैकेट स्टाइल का नारंगी वेस्टकोट के साथ मैच किया. उनके गले में तिरंगे रंग का स्टोल (संतरी, सफेद और हरा) drape किया गया था, जो उनके लुक को और भी परिष्कृत बनाता है. पिछले साल प्रधानमंत्री ने राजस्थानी ‘लेहरिया’ प्रिंट वाली पगड़ी पहनी थी, जिसमें संतरी, पीला और हरे रंग के शेड्स थे. इसे उन्होंने सफेद कुर्ता और नीली जैकेट के साथ स्टाइल किया था. हर साल की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री ने पारंपरिक और आधुनिक फैशन का अनोखा मिश्रण पेश किया.
पढ़ें: Independence Day 2025 : खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, लाल किले से पीएम मोदी ने कहा

