21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Panchayati Raj: दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में कई पंचायत प्रतिनिधि विशेष अतिथि के तौर पर होंगे शामिल

केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से 15 अगस्त को नयी दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 210 पंचायत प्रतिनिधि विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. पंचायत प्रतिनिधि अपने जीवनसाथी और नोडल अधिकारियों के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इस तरह कुल 425 प्रतिभागी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे. इन विशिष्ट अतिथियों के लिए 14 अगस्त 2025 को एक औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

Panchayati Raj: 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस साल के कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल होंगे. केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की पहल पर 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 210 पंचायत प्रतिनिधि लाल किले में होने वाले मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में भाग लेंगे. ये प्रतिनिधि अपने जीवनसाथी और नोडल अधिकारियों के साथ आएंगे, जिससे कुल 425 लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.

सम्मान समारोह और पत्रिका का विमोचन

इन विशिष्ट अतिथियों के सम्मान में 14 अगस्त को एक समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मौजूद रहेंगे. उनके साथ मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे. इस समारोह में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित ‘सभासार’ एप्लिकेशन को लॉन्च किया जाएगा और ‘ग्रामोदय संकल्प पत्रिका’ के 16वें अंक का भी विमोचन होगा.

‘आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान’ थीम पर कार्यक्रम

इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय है, ‘आत्मनिर्भर पंचायत, विकसित भारत की पहचान’. इसके माध्यम से विकसित भारत के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में आत्मनिर्भर पंचायतों के योगदान को दर्शाया जाएगा.

महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्राथमिकता

इस वर्ष के विशेष अतिथियों में बड़ी संख्या में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है. सरकार ने ऐसी महिला प्रतिनिधियों को प्राथमिकता दी है, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायतों में बेहतर बुनियादी ढांचा, सार्वजनिक सेवाएं और समावेशी सामुदायिक पहल के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं. पंचायती राज संस्थाओं की ये महिला प्रतिनिधि ग्रामीण नेतृत्व की उभरती हुई शक्ति का उदाहरण हैं.

उन्होंने हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और मिशन इंद्रधनुष जैसी सरकारी योजनाओं को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कई राज्यों में महिलाओं को पंचायत चुनाव में आरक्षण दिया गया है, जिसका जमीनी स्तर पर सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel