16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pakistani Spy: राजस्थान से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजता था सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी

Pakistani Spy: राजस्थान के जैसलमेर से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप में पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया गया.

Pakistani Spy: सीआईडी ​​इंटेलिजेंस ने शासकीय गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत मामला दर्ज कर पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है.

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था हनीफ

आईजीपी, सीआईडी ​​(सुरक्षा), डॉ विष्णुकांत ने बताया, सीआईडी ​​इंटेलिजेंस राजस्थान टीम को सदर थाना क्षेत्र के बासनपीर जूनी निवासी और वर्तमान में जैसलमेर के मोहनगढ़ में रहने वाले हनीफ मीर खान (47) की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. जांच में पता चला कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लगातार संपर्क में था.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी हनीफ पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था

राजस्थान पुलिस के अनुसार, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बहला गांव निवासी हनीफ खान की सीमावर्ती क्षेत्रों में आसान पहुंच थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके पास महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों और सैन्य गतिविधियों की जानकारी थी. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी, वह एक पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और सैन्य गतिविधियों की जानकारी साझा कर रहा था.

पैसे के बदले आईएसआई को देता था सेना की जानकारी

जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र में विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ और मोबाइल फोन की तकनीकी जांच से यह भी पता चला कि वह पैसे के बदले आईएसआई को सैन्य रणनीतिक जानकारी मुहैया करा रहा था.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel