22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: डल झील से मिला पाकिस्तान का ‘फुस्स’ रॉकेट फतह, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किया था हमला

Operation Sindoor: कश्मीर के डल झील के एक पाकिस्तान का रॉकेट मिला है. इस रॉकेट को पाकिस्तान की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दागा गया था. इसका निशाना श्रीनगर स्थित सैन्य ठिकाना था लेकिन निशाना चूक जाने के कारण यह डल झील के पास गिर गया था. रॉकेट सक्रिय था, इसे अब निष्क्रिय किया गया है.

Operation Sindoor: कश्मीर के डल लेक से पाकिस्तान का एक जिंदा मिसाइल ‘फतह’ बरामद हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से इस मिसाइल को दागा गया था. मिसाइल के पुर्जों को हटाकर इसे निष्क्रिय किया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मिसाइल रविवार को डल झील की सफाई करने के दौरान बरामद किया गया था. मिसाइल के अंदर विस्फोटक भरा हुआ था. रक्षा सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से इस मिसाइल के जरिए श्रीनगर स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश थी. हालांकि मिसाइल निशाने से चूक गया और डल झील में गिर गया.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकियों के ठिकानों पर भारत ने किया था हमला

22 अप्रैल को जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. अंधाधुंध फायरिंग में 26 नागरिक मारे गए थे. आतंकवादियों ने नाम पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया था.इसके बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. यह भारत की ओर से आतंकवादियों के लिए बड़ा जवाबी कदम था. हालांकि इससे पाकिस्तान बौखला गया था उसने कई बार जबावी कार्रवाई की थी.  

पाकिस्तान की ओर से दागे गए थे ड्रोन और मिसाइल

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारत आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा था, उस समय पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई किया गया था. इसी दौरान पाकिस्तान ने फतह रॉकेट से हमला किया था. फतह यह पाकिस्तान की बैलिस्टिक मिसाइल है, जो करीब 100 किमी दूर तक मार कर सकती है. हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के सामने एक बार फिर पाकिस्तान घुटने के बल ला दिया था. मजबूर होकर उसे सीज फायर करना पड़ा था.

पाकिस्तान की ओर से दागे गए फतह मिसाइल के अवशेष से पता चल रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर बड़े हमले की कोशिश की थी. हालांकि भारत के डिफेंस सिस्टम ने उसे रास्ते में ही नाकाम कर दिया था. इससे भारतीय सेना की आतंकियों पर कार्रवाई सही साबित होती है. इससे यह भी साफ है कि भारत का डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है जो आने वाले खतरों को रास्ते में ही ढेर कर सकता है. जिस तरह पाकिस्तान से लगभग सभी ड्रोन और मिसाइल का किया. 

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel