24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किराना हिल्स में परमाणु रिसाव पर सामने आया सच! IAEA ने खोला राज

Pakistan Nuclear Leak: पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीक की अटकलों पर IAEA ने सफाई दी है. एजेंसी ने कहा कि किसी भी परमाणु संयंत्र से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है. भारत ने भी किराना हिल्स पर हमले की खबरों को खारिज किया.

Pakistan Nuclear Leak: पाकिस्तान में परमाणु रिसाव (Nuclear Leak) की अटकलों को लेकर चल रही अफवाहों पर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिति स्पष्ट हो गई है. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि पाकिस्तान में किसी भी परमाणु संयंत्र से रेडिएशन लीक नहीं हुआ है. IAEA ने स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े हुए सैन्य तनाव के बावजूद, परमाणु स्थलों को लेकर किसी भी तरह की आपात स्थिति या रिसाव की पुष्टि नहीं हुई है.

किराना हिल्स पर कोई हमला नहीं: भारतीय वायुसेना

इससे पहले भारत की ओर से भी स्पष्ट किया गया था कि भारतीय वायुसेना ने किराना हिल्स में कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की. यह वही इलाका है जहाँ कुछ परमाणु प्रतिष्ठानों के मौजूद होने की चर्चा थी. एयर मार्शल भारती ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा “हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में परमाणु प्रतिष्ठान हैं, हमें इसकी जानकारी नहीं थी. हमने वहां कोई हमला नहीं किया है.”

IAEA ने दी प्रतिक्रिया

IAEA के प्रवक्ता ने वियना से मीडिया को जानकारी दी कि “हम उन रिपोर्ट्स से अवगत हैं जिनका आप उल्लेख कर रहे हैं, लेकिन हमारे पास मौजूद जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की किसी भी परमाणु सुविधा से कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है.” IAEA ने यह भी बताया कि 2005 में स्थापित इसका इंसीडेंट एंड इमरजेंसी सेंटर (IEC) दुनिया भर में परमाणु या रेडिएशन से जुड़ी आपात स्थितियों में देशों को सहायता और समन्वय प्रदान करता है.

अमेरिका ने भी नहीं की कोई पुष्टि

13 मई 2025 को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उप प्रवक्ता थॉमस पिगॉट से भी पाकिस्तान में कथित परमाणु लीक पर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा “इस विषय पर मेरे पास इस समय साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है.”

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel