Operation Sindoor : भारतीय सेना ने सोमवार को एक विशेष बुकलेट जारी की, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी दी गई है. बुकलेट में तीनों सेनाओं के प्रमुखों – सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी नजर आ रहे हैं. बुकलेट में इनकी ‘कमांड सेंटर’ में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ढांचों पर 7 मई को किए गए हमलों की बारीकी से निगरानी करते हुए शानदार तस्वीरें दिखाई गईं हैं.
सेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों में सैन्य नेतृत्व को वास्तविक समय में ऑपरेशन पर पैनी नजर रखते हुए दिखाया गया है. एक खास तस्वीर में जनरल द्विवेदी और एक वरिष्ठ अधिकारी रात 1.05 बजे स्क्रीन पर ध्यान से देखते हुए नजर आ रहे हैं, ठीक उसी समय जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ था. अधिकारी लाइव ड्रोन फुटेज, सैटेलाइट इमेजरी और निरंतर ऑपरेशनल अपडेट का विश्लेषण करते हुए तस्वीर में नजर आ रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर पर यहां से रखी गई पैनी नजर
यह ऑपरेशन रूम भारतीय सेना का कमांड सेंटर था. यहीं से ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और निगरानी सेना द्वारा की गई. बुकलेट से स्पष्ट होता है कि मिशन पूरी तरह समन्वित था, जिसमें तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारी हर क्षण की जानकारी पर पैनी नजर रखे हुए थे. सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध हमलों में सटीक निशाना लगाया गया. बमों, SCALP क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों से लैस भारतीय लड़ाकू विमानों ने नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों को टारगेट किया और 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया.

सेना की बुकलेट में और क्या दिखाया गया
सेना की बुकलेट में पहलगाम हमले की तस्वीरें, सरकार का रिएक्शन और सुरक्षा तैयारियां, ऑपरेशन सिंदूर में तबाह किए गए आतंकी ठिकाने, भारत की कार्रवाई को मिला दुनियाभर का समर्थन, मीडिया की कवरेज, सीमा पर गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा के अलावा सेना के अद्भुत पराक्रम की झलक दिखाई गई है.