Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री ने गडकरी ने भारत को एक महाशक्ति और विश्वगुरु बनाने की दिशा में सभी नागरिकों से योगदान की अपील की है. नागपुर में आयोजित राष्ट्र निर्माण समिति के अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत का विभाजन 1947 में एक अप्राकृतिक घटना थी और देशवासी इसे एक मिशन के रूप में स्वीकार करें कि भविष्य में भारत पुनः अखंड होगा.
गडकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे सिर्फ अखंड भारत का ही नहीं, बल्कि एक समृद्ध, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प भी लें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा गया है. यह तभी संभव होगा जब हर नागरिक अपने-अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा और समर्पण से कार्य करे.
जब तक भारत हर क्षेत्र में सक्षम नहीं होगा, दुनिया उसकी बात गंभीरता से नहीं सुनेगी – नितीन गडकरी
उन्होंने कहा, “जो देश अर्थशास्त्र, रक्षा, विज्ञान, तकनीक, कृषि और व्यापार में प्रगति करता है, और जिसके नागरिक देशभक्त और सुसंस्कृत होते हैं, वही देश विश्वगुरु बन सकता है.” उन्होंने भारत की विविधता में एकता की सराहना करते हुए कहा कि यही हमारी ताकत है. गडकरी ने राष्ट्र निर्माण समिति द्वारा अखंड भारत के विचार को बढ़ावा देने की भी प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि युवाओं में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल भारत की ऐतिहासिक पीड़ा को याद करना नहीं, बल्कि भविष्य के लिए एक सकारात्मक और मजबूत भारत का संकल्प लेना था. गडकरी के मुताबिक, जब तक भारत हर क्षेत्र में सक्षम नहीं होगा, दुनिया उसकी बात गंभीरता से नहीं सुनेगी.
यह भी पढ़ें.. Home Ministry: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर 1090 जांबाजों को गैलेंट्री और सेवा पदक के लिए चुना गया

