21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Home Ministry: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर 1090 जांबाजों को गैलेंट्री और सेवा पदक के लिए चुना गया 

233 जवानों को वीरता पदक, 99 को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक और 758 को मेरिटोरियस सर्विस मेडल प्रदान किये जायेंगे. इन जवानों ने जम्मू-कश्मीर, नक्सल प्रभावित और आपदा बचाव कार्यों में असाधारण प्रतिभा का परिचय दिया है.

Home Ministry: स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर देशभर के 1090 पुलिस, अग्निशमन, होमगार्ड, सिविल डिफेंस और कारागार सेवा के कर्मियों को उनकी वीरता और उत्कृष्ट सेवा के लिए गैलेंट्री और सेवा पदकों से सम्मानित किया गया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार 233 कर्मियों को गैलेंट्री मेडल (GM) 99 को राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक (PSM) और 758 को मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस (MSM) प्रदान किया जाएगा.

गैलेंट्री मेडल 


गैलेंट्री मेडल उन कर्मियों को दिया जाता है जिन्होंने जीवन और संपत्ति बचाने, अपराध रोकने या अपराधियों को पकड़ने में असाधारण साहस दिखाया हो. कुल 233 गैलेंट्री मेडल में से 226 पुलिस, 6 अग्निशमन सेवा और 1 होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस कर्मी शामिल हैं. इनमें 54 पुरस्कार वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों, 152 जम्मू-कश्मीर, 3 उत्तर-पूर्व और 24 अन्य क्षेत्रों में किए गए साहसिक कार्यों के लिए दिए जाएंगे.

राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक विशिष्ट सेवाओं के रिकॉर्ड के लिए दिया जाता है.जबकि मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस, संसाधन पूर्ण और कर्तव्यनिष्ठ सेवाओं के लिए दिया जाता है. 99 पीएसएम में से 89 पुलिस, 5 अग्निशमन, 3 सिविल डिफेंस व होमगार्ड और 2 कारागार सेवा को दिए गए हैं. जबकि 758 एमएसएमई में 635 पुलिस, 51 अग्निशमन, 41 सिविल डिफेंस व होमगार्ड और 31 कारागार सेवा के कर्मियों को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel