17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Report: झारखंड में मॉनसून का काउंटडाउन, उत्तरी और पूर्वी भारत के कई हिस्से लू की चपेट में

Weather Report: उत्तरी और पूर्वी भारत के कई हिस्से भयानक लू की स्थिति से जूझ रहे हैं और पश्चिमी विक्षोभ अगले कुछ दिनों में मामूली राहत दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने यह जानकारी दी.

Weather Report: झारखंड में मॉनसून का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बुधवार को रांची सहित कई जगहों पर रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिनों में संताल के रास्ते मॉनसून झारखंड में प्रवेश कर जाएगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट के साथ 20 जून को संताल और कोल्हान वाले हिस्से कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्री मॉनसून बारिश से राजधानी रांची सहित कई जगहों पर तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया है. वहीं बुधवार को पलामू और गढ़वा में तापमान 42 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.

बिहार में आज और कुछ दिनों में कैसा रहेगा मौसम

बिहार के किशनगंज और अररिया में मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बुधवार को दोनों जगहों पर भारी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इसे मानसून का प्रवेश बताया है. मौसम विभाग ने आज 20 जून को बिहार के अधिकतर जगहों पर छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

इन राज्यों का तापमान 40 डिग्री पार

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, दक्षिण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों और ओडिशा, झारखंड, बिहार और जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति बनी हुई है.

दिल्ली में आज हो सकती है बारिश

आईएमडी ने सुबह 7:21 बजे अपडेट जारी किया और बताया, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और हवाएं चलेंगी. दिल्ली के अस्पतालों में पिछले दो दिनों में लू लगने के मामलों में वृद्धि और कई लोगों के मौत की सूचना है. दिल्ली में कम से कम 14 वर्षों में सबसे गर्म रात दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ताजा पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी क्षेत्र में गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में 20 जून को हल्की बारिश की उम्मीद की जा सकती है.

देहरादून सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की बारिश

लंबे समय तक सूखे के बाद बुधवार को देहरादून सहित उत्तराखंड के कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई. हिमाचल प्रदेश में शिमला और आसपास के इलाकों में आंधी और बारिश से कुछ राहत मिली. हरियाणा के नूंह में अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, फरीदाबाद में 45 डिग्री सेल्सियस जबकि गुरुग्राम में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: Tamil Nadu में जहरीली शराब से 25 लोगों की मौत, 60 से अधिक अस्पताल में भर्ती

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel