22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aaj Ka Mausam: मुंबई में आज झमाझम बारिश, रेड-ऑरेंज अलर्ट, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Mumbai Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने 19 अगस्त को मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में अत्यधिक बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग शहरों और जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और कोल्हापुर समेत कई अन्य इलाकों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. अलर्ट को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.

Mumbai Rain Alert: मुंबई में लगातार 4 दिनों से बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. यातायात करने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ इलाकों में तो कई फीट तक पानी भर चुका है, जिससे रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि बारिश का यह सिलसिला आगे भी कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. आईएमडी की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को अत्यधिक बारिश हो सकती है. कई इलाकों को आईएमडी द्वारा रेड अलर्ट पर रखा गया है.

किन इलाकों को रेड अलर्ट में रखा गया है?

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 अगस्त को महाराष्ट्र के मुंबई शहर समेत कई अन्य शहरों में अत्यधिक भारी वर्षा होने का रेड (लाल) अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से ही भारी वर्षा हो रही है. इसे देखते हुए आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए कई इलाकों को रेड अलर्ट में रखा है. इनमें मुंबई, रायगढ़, पुणे घाट, सतारा घाट, रत्नागिरी और कोल्हापुर समेत कई अन्य इलाके शामिल हैं.

किन जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है?

भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाते हुए महाराष्ट्र के कई जिलों जैसे पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग, जलगांव, छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, अमरावती, चंद्रपुर और गडचिरोली समेत अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा है.

इंडिगो एयरलाइंस ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

भारी बारिश को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है “मुंबई में भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे के कई मार्गों पर जलभराव और धीमी गति से यातायात हो रहा है. इससे हमारी उड़ानों के संचालन में चुनौतियां आ रही हैं, जिसके चलते उड़ानों के आने-जाने दोनों में देरी हो रही है. हमें इस कारण होने वाली असुविधा के लिए खेद है. अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो हम सिफारिश करते हैं कि आप थोड़ा पहले निकलें और हमारी ऐप या वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति देखते रहें. हमारी टीमें स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही हैं और संचालन को स्थिर रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. आपकी सुरक्षा, सुविधा और मानसिक शांति हमारी प्राथमिकता है और हम आपके धैर्य और समझ की बहुत कद्र करते हैं.”

सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद

मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बड़ा फैसला लिया है.बीएमसी ने सोमवार शाम घोषणा की कि मंगलवार, 19 अगस्त को शहर और उपनगरों के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह कदम छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

यह भी पढ़े: Aaj Ka Mausam : 19 अगस्त को होगी भयंकर बारिश, अगले 7 दिन के लिए अलर्ट जारी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel