33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Today NewsWrap : पढ़ें, रविवार सुबह की बड़ी खबरें

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (5 सितंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें जिसपर हमारी नजर रहेगी.

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (5 सितंबर, रविवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की महापंचायत होगी. यहां प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिक्षक दिवस के अवसर पर 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.

-टोक्यो पैरालिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी आज होगी जिसमें अवनि लेखरा भारत की ध्वजवाहक होंगी.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी.
Patna News: बिहटा में जमीन विवाद को लेकर तीन को गोलियों से किया छलनी, दो की मौत

बिहटा में अपराधियों का आतंक जारी है. शनिवार की देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव में दो लोगों की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान किशुनपुर निवासी प्रदीप कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गयी है. वहीं एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. विस्तृत खबर

Tokyo Paralympics: नोएडा के डीएम सुहास यथिराज ने कराई भारत की ‘चांदी’, सिल्वर मेडल जीत रचा इतिहास

तोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन को आज भी बरकरार रखा है. भारत के पैरा एथलीट और नोएडा के डीएम सुहास यथिराज (IAS Officer Suhas Yathiraj) ने रविवार को भारत को पहला पदक दिलाया. विस्तृत खबर

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत आज

उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में पांच सितंबर (5 September) को यानी आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) होगी, जिसमें देश भर से करीब 300 से ज्यादा संगठन शामिल होंगे. विस्तृत खबर

Jharkhand: नमाज के लिए कमरा आवंटित किये जाने पर गरमायी सियासत

विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित किये जाने पर भाजपा विधायकों की ओर से उठाये गये सवाल पर झामुमो ने आपत्ति जतायी है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा विधायक गंदी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. वे धर्म के नाम पर समाज को बांटना चाहते हैं. विस्तृत खबर

बिहार पंचायत चुनाव 2021 में वार्ड सदस्य पद के लिए बढ़ा क्रेज

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर छह पदों के लेकर प्रत्याशियों के बीच आपाधापी मची हुई है. इसमें दिलचस्प यह है कि चुनाव में पहली बार मुखिया से अधिक वार्ड सदस्य पद के लिए ज्यादा क्रेज है. सबसे अधिक वार्ड सदस्य के लिए ही नामांकन हो रहा है. विस्तृत खबर

शिक्षक दिवस: विदेशों में भी है झारखंड के इस शिक्षक के टीचिंग मॉडल की चर्चा

झारखंड के दुमका स्थित जरमुंडी प्रखंड के शिक्षक सपन कुमार के कोविड काल में बच्चों को पढ़ाने के मॉडल को अब विदेशों में भी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया के साथ टीवी चैनल पर भी इसका प्रसारण हुआ है. चीन के टीवी चैनल सीसीटीवी 17 ने इसका प्रसारण किया. विस्तृत खबर

ये हैं राजधानी पटना के डिजिटल गुरु, देश-विदेश में हैं इनके लाखों व्यूअर

पढ़ने और पढ़ाने की कोई उमर नहीं होती है. बस आपका जज्बा ही आपको आपके मुकाम तक पहुंचाता है. पिछले साल कोरोना के दस्तक के साथ सारी चीजें ठप हो गयी थीं. हर कोई अपने घर में रहने के लिए विवश था, लेकिन इस कोरोना काल ने लोगों को डिजिटली कनेक्ट होने का मौका भी दिया. विस्तृत खबर

आपके राज्य और शहर में मानसून की स्थिति क्या है?

देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, हरियाणा में हो रही बारिश जारी रहने का अनुमान जताया गया है. विस्तृत खबर

Today Rashifal: मेष और वृश्चिक राशि वालों को कार्य में मिलेगी सफलता, जाने कैसा बीतने वाला है आज की दिन

मेष-आज सकारात्मक विचारों के साथ कार्य करेंगे. कार्य में सफलता प्राप्त होगी. उत्साह बना रहेगा. सहकर्मी से सहयोग प्राप्त होगा. बड़ा निवेश करने से बचें. आर्थिक लाभ सामान्य रहेगा. बाहरी व्यक्ति को उधार ना दें.धन हानि हो सकती है. परिवार के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. विस्तृत खबर

एक अक्टूबर से करना होगा 12 घंटे काम, घटेगा वेतन, जानिए क्या होगा बदलाव

यदि आप नौकरीपेशा लोगों की श्रेणी में आते हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…अगले महीने अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है. विस्तृत खबर

IND vs ENG 4th Test : रोहित शर्मा के नाम रहा तीसरे दिन का खेल, भारत 171 रन से आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के ग्राउंड पर खेला जा रहा है. खराब रोशनी के कारण समय से पहले तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया. स्टंप होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 270 रन बना लिया है. विस्तृत खबर

पाकिस्तान का गंदा खेल : कश्मीर घाटी को हिंसा की आग में झोंकने के लिए फैला रहा Fake News और Video

अफगानिस्तान में जब से तालिबान का कब्जा हुआ है, तब से पाकिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर को हिंसा की आग में झोंकने का गंदा खेल (Dirty Game of Pakistan) खेल रहा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह बात कही है. पुलिस ने कहा है कि सीमापार से हिंसा भड़काने की साजिश का अभी तक असर नहीं दिखा है. हालांकि, एक जगह पत्थरबाजी हुई, लेकिन कोई बड़ी वारदात नहीं हुई. विस्तृत खबर

बंगाल में उपचुनाव की घोषणा होते ही TMC कार्यकर्ताओं में दिखा चुनावी जोश, भबानीपुर में लगे ममता के पोस्टर

केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की कुल तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. इनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परंपरागत सीट भवानीपुर भी शामिल है, जहां से वह उपचुनाव लड़ेंगी. मतगणना 3 अक्टूबर को होगी. चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा का टीएमसी ने स्वागत किया है. वहीं, उपचुनाव को लेकर सीएम ममता बनर्जी सक्रिय हो गई हैं और उन्होंने उत्तरी बंगाल का अपना दौरा रद्द कर दिया है. विस्तृत खबर

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें