IND vs ENG : भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 157 रन से रौंदकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 210 रन ही बना पायी.
भारत ने दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया. उसके बाद गेंदबाजी में भारतीय गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया. मोहम्मद सिराज को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट चटकाये. उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाये. तो बुमराह, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिये.
भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 157 रन से रौंदकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने दूसरी जीत दर्ज की. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 210 रन ही बना पायी.
ओवल में ऐतिहासिक जीत से भारत केवल दो विकेट दूर है. उमेश यादव ने चाय से पहले वोक्स को 18 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. वोक्स ने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया. उमेश का दूसरी पारी में यह पहला विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 8 विकेट पर 193 रन है. मेजबान टीम को जीत के लिए 175 रन चाहिए.
इंग्लैंड को दूसरी पारी में 7वां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर ने जो रूट को 36 रन पर अपना दूसरा शिकार बनाया. रूट ने 78 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके जमाये. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 7 विकेट पर 183 रन है और जीत के लिए 185 रनों की दरकार है. जबकि भारत को जीत के लिए केवल 3 विकेट की जरूरत है.
बुमराह और जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ओवल टेस्ट में जीत की दहलीज पर खड़ी है. जडेजा ने सलामी बल्लेबाज हमीद को बोल्ड किया, तो बुमराह ने बेयरस्टो को शून्य पर बोल्ड कर अपना दूसरा शिकार बनाया. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 5 विकेट पर 146 रन है. जबकि अब भी उसे जीत के लिए 222 रनों की दरकार है.
भारत ओवल टेस्ट में इतिहास रचने से केवल 8 विकेट दूर है. इंग्लैंड के बल्लेबाल डेविड मलान केवल 5 रन बनाकर आउट हुए. मलान को मयंक अग्रवाल और पंत ने रन आउट किया. मलान ने 33 गेंदों का सामना किया. मलान के आउट होने के बाद कप्तान जो रूट बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
टीम इंडिया को जिस विकेट की तलाश थी, उसे शार्दुल ठाकुर ने दिला दिया. ठाकुर ने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को तोड़ते हुए रोरी बर्न्स को 50 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. बर्न्स ने 125 गेंदों का सामना किया, जिसमें 5 चौके जमाये. इंग्लैंड का स्कोर इस समय एक विकेट पर 100 रन है. बर्न्स के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए डेविड मलान आये हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का आज आखिरी दिन है. आखिरी दिन में इंग्लैंड को जीत के लिए 290 रन की दरकार है. पांचवें दिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 77 रन से आगे खेलना शुरू कर दिया है. क्रीज पर इस समय हमीद 44 और बर्न्स 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चौथे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 466 रन का विशाल स्कोर बनाया और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की और बिना विकेट गंवाये 77 रन बना लिये. चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर सलामी बल्लेबाज हमीद 43 और बर्न्स 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे.
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 466 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मेजबान टीम को जीत के लिए 368 रनों की लक्ष्य दिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 127 रन बनाये. जबकि पुजारा ने 61, पंत 50 और शार्दुल ठाकुर ने 60 रन बनाये. इसके अलावा कोहली 44 और केएल राहुल 47 रन बनाये.
भारत को दूसरी पारी में 7वां झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर अर्धशतक बनाकर जो रूट की गेंद पर आउट हुए. ठाकुर ने 72 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये और आउट हुए. ठाकुर के आउट होने के बाद उमेश यादव बल्लेबाजी के लिए आये हैं. भारत ने इंग्लैंड पर अब तक 314 रनों की बढ़त बना ली है.
शार्दुल ठाकुर ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया है. ठाकुर ने एक छक्का और एक रन की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड पर 300 रन से अधिक की बढ़त बना ली है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर इस समय 6 विकेट पर 411 रन है.
भारत को चौथे दिन के पहले सत्र में चौथा झटका लगा. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 59 गेंदों में 3 चौके की मदद से 17 रन बनाकर ओक्स की गेंद पर आउट हुए. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 296 रन है. क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जमे हुए हैं. इंग्लैंड पर भारत ने अब तक 197 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल के ग्राउंड पर इस समय खेला जा रहा है. खराब रोशनी के कारण समय से पहले तीसरे दिन का खेल समाप्त कर दिया गया. स्टंप होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 270 रन बना लिया है. खेल समाप्त होने तक क्रीज पर कप्तान विराट कोहली 22 और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर जमे हुए थे. भारत ने इंग्लैंड पर 171 रन की बढ़त बना ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण बाधित हो गया है. आखिरी सत्र में एक घंटे का खेल बाकी रह गया था, जब खराब रोशनी के कारण खेल को रोकना पड़ा. खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 270 रन था. क्रीज में कप्तान विराट कोहली 22 और रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.
रोहित शर्मा के विदेशी धरती पर पहले शतक के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पुजारा ने 103 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना 31वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित और पुजारा के बीच अब तक दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी बन चुकी है. भारत का स्कोर इस समय 1 विकेट पर 212 रन है. इंग्लैंड पर भारत ने अब तक 113 रनों की बढ़त भी ब लिया है.
रोहित शर्मा की नाबाद 103 रन की पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 199 रन बनाकर 100 रन की बढ़त हासिल की. ब्रेक तक रोहित के साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 48 रन बनाकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारत ने अपना एकमात्र विकेट सुबह के सत्र में केएल राहुल के रूप में गंवाया जिन्होंने 46 रन बनाये. राहुल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी बनी.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेलकर ओवल में शतक जमाया. उन्होंने 205 गेंदों में शतक पूरा किया. जिसमें 12 चौके और एक छक्का जमाया. रोहित ने अपना 8वां टेस्ट शतक छक्का जड़कर पूरा किया. जबकि उनका साथ दे रहे पुजारा अपने अर्धशतक के बेहद करीब हैं. इंग्लैंड का स्कोर इस समय 1 विकेट पर 196 रन है. भारत ने इंग्लैंड पर इस समय अब तक 97 रन की बढ़त बना ली है.
लंच तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिया है. इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड पर 9 रन की बढ़त भी बना लिया है. क्रीज पर इस समय रोहित शर्मा 47 रन और चेतेश्वर पुजारा 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. पहले सत्र में भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का विकेट गंवाया. केएल राहुल ने 101 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके व 1 छक्के की मदद से 46 रन बनाये और एंडरसन के शिकार हुए.
भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गये. राहुल ने 101 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और एक छक्का जमाया. केएल राहुल का एंडरसन ने अपना शिकार बनाया. भारत का स्कोर इस समय एक विकेट पर 84 रन है. भारत अब भी पहली पारी में इंग्लैंड से 15 रन पीछे है.
भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाये थे. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिये थे और अब वह 56 रन पीछे है. केएल राहुल 22 और रोहित शर्मा 20 रन बनाकर खेल रहे थे. रोहित को छह रन के स्कोर में जीवनदान मिला जब रोरी बर्न्स दूसरी स्लिप में उनका कैच नहीं लपक सके.
ओली पोप और क्रिस वोक्स की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुरुआती झटकों से उबरकर 290 रन बनाते हुए भारत पर 99 रन की अहम बढ़त ले ली. मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाज बल्लेबाजी के लिये मददगार होती जा रही पिच पर लय कायम नहीं रख सके. पोप ने 81 और गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी के जौहर दिखाने वाले क्रिस वोक्स ने 50 रन बनाये. एक समय इंग्लैंड ने पांच विकेट 62 रन पर गंवा दिये थे.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये 43 रन बना लिया था. क्रीज पर दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा जमे हुए थे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए