10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manipur Landslide: मणिपुर में हुए भू-स्खलन में 20 लोगों के शव बरामद, 44 लोग अब भी लापता

Manipur Landslide: मणिपुर में हुए भीषण भू-स्खलन में अब तक 20 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इनमें 15 टेरिटोरियल आर्मी के जवानों के हैं, जबकि 5 शव आम नागरिकों के हैं. 44 लोग अब भी लापता हैं.

Manipur Landslide: मणिपुर में टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) के 15 जवानों और 5 नागरिकों के शव अब तक बरामद किये गये हैं. भारतीय सेना, असम राइफल्स, टेरिटोरियल आर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के सर्च ऑपरेशन के दौरान ये शव बरामद हुए. इस दौरान जवानों ने 13 टेरिटोरियल आर्मी के जवानों के अलावा 5 नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया.

15 जवानों और 29 नागरिकों की तलाश जारी

टेरिटोरियल आर्मी के लापता 15 जवानों के अलावा 29 नागरिकों की तलाश अभी भी जारी है. भारतीय सेना ने कहा है कि अब तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मणिपुर के तुपुल में आज भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा.

Also Read: Manipur Landslide: मणिपुर भूस्खलन हादसे में 7 की मौत, पीएम मोदी ने कि स्थिति की समीक्षा

तुपुल में हुआ था भीषण भू-स्खलन

गुरुवार को नोनी जिला के तुपुल में भीषण भू-स्खलन हुआ था, जिसमें काफी संख्या में लोग लापता हो गये थे. लापता लोगों में टेरिटोरियल आर्मी के जवानों के अलावा नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के कर्मचारी और आम लोग शामिल थे. सेना ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान टेरिटोरियल आर्मी के आठ कर्मचारियों और चार नागरिकों के शव बरामद किये गये हैं.

मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया

जैसे ही भू-स्खलन की खबर आयी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलायी. पूरी स्थिति का जायजा लिया और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिये. एन बिरेन सिंह ने भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जिनकी जान गयी है, उनके परिजनों को मुआवजा दिया जायेगा.

रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हुआ हादसा

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने खुद गुरुवार को ही घटनास्थल का दौरा किया. गुरुवार को ही कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की बात कही गयी थी. मृतकों में टेरिटोरियल आर्मी के जवानों के साथ-साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कर्मचारी शामिल हैं. बता दें कि रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर भू-स्खलन हुआ था, जिसकी चपेट में काफी लोग आ गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें