20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kupwara Encounter: सेना का दिखा शौर्य, कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को किया ढेर

Kupwara Encounter: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. इलाके में तलाशी अभियान और चौकसी जारी है. LoC पर सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है.

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. कल रात शुरू हुए ऑपरेशन के दौरान संयुक्त बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. घटना से पहले इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने फायरिंग की.

तलाशी अभियान जारी, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

सूत्रों के अनुसार, जवानों ने घुसपैठ की आशंका वाली गतिविधि को देखते हुए इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि कोई भी घुसपैठ न कर सके.

बीएसएफ ने एलओसी पर चौकसी बढ़ाई

बीएसएफ ने बताया कि सर्दियों से पहले नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की संभावनाओं के चलते जवानों और अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने कहा कि पड़ोसी देश के कुछ लांच पैड पर आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सुरक्षा में कोई ढील नहीं दी जा रही है.

कठुआ में पुराना मोर्टार गोला निष्क्रिय किया गया

वहीं कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने स्थानीय निवासियों से मिली सूचना के आधार पर एक पुराने मोर्टार गोले को बरामद किया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया. यह गोला हीरानगर सेक्टर के करोल मथुरा सीमावर्ती गांव के एक खेत में पड़ा हुआ था

सुरक्षा बल सतर्क, सर्दियों में घुसपैठ की आशंका बढ़ी

सर्दियों से पहले सीमा पर घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए सेना और बीएसएफ सतर्क और चौकस हैं. कुपवाड़ा और कठुआ क्षेत्रों में लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को तुरंत रोका जा सके.

Also Read: IPS पूरन कुमार केस में बड़ा एक्शन, छुट्टी पर गए DGP, राहुल परिवार से करेंगे मुलाकात

Also Read: Delhi AQI : दिवाली के पहले दिल्ली में सांस लेना हो जाएगा मुश्किल, आ गया अलर्ट

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel