16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JNU Election 2025 Date: जेएनयू छात्र संघ चुनाव की घोषणा, 4 नवंबर को वोटिंग, इस दिन आएंगे नतीजे

JNU Election 2025 Date: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNU Election 2025) की चुनाव समिति ने गुरुवार को 2025-26 के चुनावों के लिए शेड्यूल जारी किया. जिसके अनुसार 4 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.

JNU Election 2025 Date: जेएनयू छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अंतिम मतदाता सूची जारी होने और उसमें संशोधन शुरू करने के साथ शुरू होगी.

25 अक्टूबर को जारी होगा नामांकन पत्र, 27 तक उम्मीदवार कर पाएंगे नॉमिनेशन

नामांकन पत्र 25 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे. वैध नामांकनों की सूची 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जारी की जाएगी और उसी दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. उम्मीदवारों की अंतिम सूची शाम 7 बजे तक जारी कर दी जाएगी और उसके बाद रात 8 बजे प्रचार के लिए स्थान आवंटन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

दो सत्रों में होगा मतदान

जेएनयू चुनाव के लिए मतदान 4 नवंबर को दो सत्रों में होगा- सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक. मतगणना 5 नवंबर को रात 9 बजे शुरू होगी. अंतिम परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

पिछले साल के चुनाव में वामपंथियों का दिखा था दबदबा

पिछले साल वामपंथी समर्थित समूहों ने 4 केंद्रीय समिति के पदों में से 3 पर जीत हासिल की थी, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त सचिव का पद हासिल किया, जो लगभग एक दशक में उसकी पहली जीत थी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel