ePaper

बसपा सुप्रीमो मायावती ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए पूछे कुछ सवाल, कांशीराम को ‘भारत रत्न’ देने की मांग दोहराई

26 Jan, 2026 12:07 pm
विज्ञापन
BSP Chief Mayawati extends Republic Day 2026 greetings to nation demands Bharat Ratnam for Kanshi Ram.

बसपा सुप्रीमो मायावती. फोटो- एक्स.

भारत के 77वें रिपब्लिक डे पर बसपा चीफ मायावती ने देश को बधाई दी. उन्होंने इस दौरान देश की प्रगति से जुड़े कुछ सवाल भी पूछे. इसके साथ ही उन्होंने बसपा के संस्थापक कांशीराम के लिए भारत रत्न देने की अपनी पुरानी मांग को भी दोहराया.

विज्ञापन

BSP Chief Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने पार्टी संस्थापक कांशीराम को ‘भारत रत्न’ देने की मांग फिर से उठाई. मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “देश के सभी लोगों और दुनिया भर में रह रहे भारतीयों व उनके परिवारों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.” साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि क्या देश में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र के क्षेत्र में उतनी प्रगति हुई है, जिससे लोगों के जीवन स्तर में जरूरी सुधार आ सके.

मायावती ने कहा, ‘‘आज के दिन अपने बेहतरीन संविधान पर गर्व करने के साथ-साथ इस दिन का विशेष महत्व तभी है जब सरकारों के बड़े-बड़े दावों और लुभावने वादों की भूल-भुलैया से अलग हटकर ईमानदारी से यह आकलन किया जाये कि क्या केंद्र एवं राज्य सरकारों की बातें केवल छलावा हैं या संविधान की सर्व समाज हितैषी सच्ची मंशा के हिसाब से देश ने राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक लोकतंत्र के क्षेत्र में अपेक्षित विकास कर लोगों के जीवन स्तर में कुछ अपेक्षित सुधार किया है?’’

मायावती ने कहा कि इस तरह गंभीरता से सोचने पर ही देश की बड़ी समस्याओं का हल निकल सकता है. बसपा प्रमुख ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री और सर्वोच्च वीरता पुरस्कार पाने वाले लोगों और उनके परिवारों को भी बधाई दी.

उन्होंने अपनी एक पुरानी मांग दोहराते हुए कहा, ‘‘देश में ‘बहुजन समाज’ के करोड़ों गरीबों, शोषितों-पीड़ितों एवं उपेक्षित लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करके उन्हें आत्म-सम्मान एवं स्वाभिमान का जीवन दिलाने के संघर्ष के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले बहुजन समाज पार्टी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम को देश भर में उनके करोड़ों समर्थकों की इच्छा के अनुसार, अब और देरी किए बिना भारत रत्न से सम्मानित किया जाए तो यह उचित होगा.’’ मायावती ने कहा कि बसपा लंबे समय से कांशीराम को भारत रत्न देने की मांग करती आ रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया

भारत आज, 26 जनवरी को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर झंडारोहण किया. वहीं विधान सभा में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि भारत का नागरिक ही संविधान का असली संरक्षक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हर संस्था, मंत्रालय और विभाग को जनता के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए, तभी संविधान के मूल्यों की सही रक्षा हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान ने देश को कई मुश्किल दौर से निकाला है और आज भी एक मजबूत व एकजुट भारत के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है. सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी संविधान के आदर्शों से प्रेरित होकर एक ‘सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों.

ये भी पढ़ें:- Republic Day 2026: इंडियन आर्मी के सबसे खास दोस्तों वाली टुकड़ी, गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार हिस्सा ले रही 

ये भी पढ़ें:- यूपी में SIR: सपा सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी DM को लिखी चिट्ठी, SIR नोटिस में देरी पर आपत्ति जताई

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें