10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir News: घुसपैठ या बड़ी साजिश? सांबा, राजौरी और पुंछ में दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबल अलर्ट

Jammu Kashmir News: सांबा, राजौरी और पुंछ में  संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई देने के बाद सेना के जवान अलर्ट हो गए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आई थीं और भारतीय क्षेत्र के ऊपर कुछ मिनट तक मंडराने के बाद वापस लौट गईं. संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है.

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के सांबा, राजौरी और पुंछ में रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और नियंत्रण रेखा (Loc) से सटे कई अग्रिम पोस्ट पर सुरक्षा बलों ने संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि नोटिस की. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आई थीं और भारतीय क्षेत्र के ऊपर कुछ मिनट तक मंडराने के बाद वापस लौट गईं.

सुरक्षा अधिकारियों ने शुरू किया तलाशी अभियान

अधिकारियों के अनुसार, सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि को देखते हुए सुरक्षाबलों ने जमीन पर तलाशी अभियान शुरू किया है. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर की रखवाली कर रहे सेना के जवानों ने शाम को गनिया-कलसियां गांव के ऊपर संदिग्ध ड्रोन की गतिविधि देखी. जवानों ने मध्यम और हल्की मशीन गनों से गोलीबारी की.

अलग-अलग समय में दिखे तीन जगहों पर ड्रोन

इसके बाद राजौरी जिले के तेरियाथ के खब्बर गांव में शाम 6.35 बजे एक और ड्रोन देखा गया. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन जैसी उड़ने वाली वस्तु कलाकोट के धर्मसाल गांव से आया और भरख की ओर बढ़ गयी. उन्होंने कहा कि शाम करीब 7:15 मिनट पर सांबा के रामगढ़ सेक्टर के चक बाबराल गांव के ऊपर एक ड्रोन जैसी वस्तु कुछ मिनटों तक मंडराती हुई देखी गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजकर 35 मिनट पर पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा पर स्थित मनकोट सेक्टर में तैन से टोपा में भी एक ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई थी.

शुक्रवार को ड्रोन से गिराए गए थे हथियार

शुक्रवार रात को सुरक्षाबलों ने सांबा जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास घगवाल के पलोरा गांव में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों की खेप बरामद की. उन्होंने बताया कि इस खेप में दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 16 गोलियां और एक ग्रेनेड शामिल थे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel