10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर में भारी भूस्खलन, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Jammu and Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के बदड़ माहौर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक दर्दनाक भूस्खलन की घटना सामने आई है. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई है.

Jammu and Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के बदड़ माहौर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन ने एक दर्दनाक हादसे का रूप ले लिया. इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है. मृतकों की पहचान नजीर अहमद (38) पुत्र बहार दीन, उनकी पत्नी वजीरा बेगम (35) और उनके पांच मासूम बच्चों के रूप में हुई है. ये सभी बदड़ गांव के निवासी थे. बारिश के कारण हुए भूस्खलन से उनका कच्चा मकान पूरी तरह से ढह गया और पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया.

मौके पर पहुंचा स्थानीय प्रशासन

स्थानीय प्रशासन व राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और मलबा हटाने का कार्य जारी है. शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. इस हादसे ने क्षेत्रवासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है.प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है. भारी बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में खतरा बना हुआ है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश का दौर जारी

पिछले कुछ दिनों से जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश हो रही है. इससे पूरे क्षेत्र में कई बादल फटने और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हुई हैं. शुक्रवार को बंदीपोर जिले के गुरेज सेक्टर में एक और बादल फटने की घटना हुई, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने या मौत की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें : Watch Video : बद्रीनाथ हाईवे अलकनंदा नदी में डूबा, डरावना वीडियो आया सामने

यह भी पढ़ें : Bullet Train : जापान में पीएम मोदी देखने पहुंचे बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी यह ट्रेन

यह भी पढ़ें : अमेरिका-कनाडा नहीं, अब भारतीयों की नौकरी के लिए पहली पसंद बन रहा ये देश

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel