21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bullet Train : जापान में पीएम मोदी देखने पहुंचे बुलेट ट्रेन, मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी यह ट्रेन

Bullet Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान में बुलेट ट्रेन देखने पहुंचे और पीएम इशिबा के साथ नए E10 कोच में सफर किया. यह ट्रेन भविष्य में मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलाने की योजना है.

Bullet Train : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा ने शनिवार को टोक्यो से सेंडाई की यात्रा की. यह राजधानी से 370 किलोमीटर दूर है. यह यात्रा बुलेट ट्रेन से की गई और जापान के उनके दो दिन के दौरे का अंतिम चरण था. इसकी तस्वीर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर की है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए जापानी प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी के साथ सेंडाई जा रहा हूं. मैं उनके साथ रहूंगा.”

दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन में सफर किया. इस दौरान जापानी प्रधानमंत्री ने भारत के लोको पायलटों से मुलाकात की. उन्हें जापान के ईस्टर्न रेलवे द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. ये पायलट भविष्य में भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनों को चलाएंगे.

यह भी पढ़ें : भारत-जापान मिलकर बनाएंगे सुपरफास्ट बुलेट ट्रेन! स्पीड जानकर चौंक जाएंगे आप

कब तक बनकर तैयार होगी E10 बुलेट ट्रेन?

यह ट्रेन 2030 तक तैयार हो जाएगी और इसकी टॉप स्पीड 400 किमी/घंटा होगी. जापान और भारत मिलकर इस एडवांस बुलेट ट्रेन को पटरियों पर चलाने की तैयारी कर रहे हैं.

भारत में बुलेट ट्रेन कहां चलेगी?

भारत में बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई स्पीड रेड कॉरिडोर पर चलाने की तैयारी चल रही है. कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि जापान सरकार भारत को 2 बुलेट ट्रेन (E3 और E5) गिफ्ट करेगी.

मोदी सेमीकंडक्टर संयंत्र का दौरा करने जापान के सेंडाई पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के मियागी प्रांत के सेंडाई में स्थित एक सेमीकंडक्टर संयंत्र गए. इस दौरान मोदी के साथ उनके जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा भी थे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने तोक्यो से सेंडाई तक का सफर बुलेट ट्रेन से तय किया. मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर तोक्यो पहुंचे थे.

मोदी ने 16 जापानी गवर्नर के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तोक्यो में जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर से मुलाकात की और भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी के तहत ‘राज्य-प्रांत सहयोग’ को मजबूत किए जाने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तोक्यो में आज सुबह जापान के 16 प्रांतों के गवर्नर के साथ बातचीत की. राज्य-प्रांत सहयोग भारत-जापान मैत्री का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है. यही कारण है कि कल 15वें वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान इस पर अलग से एक पहल की गई.’’

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel