26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोलैंड की साजिश पर सेना का प्रहार, मणिपुर में 10 उग्रवादी मारे गए

Indian Army Action On Myanmar Border: मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. भारत-म्यांमार सीमा के पास न्यू समतल गांव में असम राइफल्स और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया. पूर्वी कमांड के अनुसार यह ऑपरेशन एक सटीक खुफिया सूचना के आधार पर किया गया और इसे रणनीतिक रूप से अंजाम दिया गया.

Indian Army Action On Myanmar Border: मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में असम राइफल्स और संदिग्ध उग्रवादियों के बीच बुधवार को भीषण मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया. मुठभेड़ न्यू समतल गांव, खेगजॉय तहसील के पास हुई जो भारत-म्यांमार सीमा के करीब स्थित है.

भारतीय सेना की पूर्वी कमांड ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस मुठभेड़ की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्हें सटीक खुफिया सूचना मिली थी कि सीमा के पास कुछ सशस्त्र उग्रवादी गतिविधि कर रहे हैं. उसी के आधार पर स्पीयर कोर के तहत आने वाली असम राइफल्स की यूनिट ने यह ऑपरेशन शुरू किया.

सेना ने साझा की जानकारी

सेना ने बताया कि उग्रवादियों ने पहले सैनिकों पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने संयम और रणनीति के साथ जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. ऑपरेशन को ‘कैलिब्रेटेड’, यानी पूर्व नियोजित और रणनीतिक बताया गया है.

सूत्रों के अनुसार, अब भी क्षेत्र में और उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके चलते सर्च ऑपरेशन जारी है. इस अभियान को मणिपुर में जारी लंबे समय से अस्थिरता और उग्रवादी गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

जोलैंड राज्य की मांग और म्यांमार बॉर्डर सील

मुठभेड़ की पृष्ठभूमि में यह भी उल्लेखनीय है कि भारत-म्यांमार सीमा के इलाकों में कुछ उग्रवादी गुट ‘जोलैंड’ नामक पृथक राज्य की मांग को लेकर सक्रिय हैं. यह राज्य प्रस्तावित तौर पर नागा और कुकी जनजातियों के लिए बनाया जाना था. हालांकि हाल ही में केंद्र सरकार और सेना ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए भारत-म्यांमार सीमा को पूरी तरह सील कर दिया है और फ्री मूवमेंट रिजीम को समाप्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें.. Naxal Free India: छत्तीसगढ़ में 21 दिन में 31 नक्सली ढेर, कर्रेगुट्टा पहाड़ियों पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel