24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India – Pakistan Tension: ‘पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को अपना बनाया’, DGMO प्रेस ब्रीफिंग में दी गई जानकारी

India - Pakistan Tension: भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया कि 7 मई को किया गया हमला पूरी तरह आतंकवाद के खिलाफ था. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन अफसोस कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ देकर इसे अपनी लड़ाई बना लिया.

India – Pakistan Tension: आज एक बार फिर भारतीय सेना के तीनों डीजीएमओ के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग की गई. भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एके भारती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि भारत ने 7 मई को जो कार्रवाई की थी. वह पूरी तरह आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ थी.

एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान की सेना ने आतंकवादियों का साथ देना चुना. उन्होंने आतंकवादियों की लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया.”

भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया था. एयर मार्शल ने बताया कि यह हमला बेहद सटीक और केवल आतंकवादी टारगेट्स पर केंद्रित था, ताकि आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो.

भारत के हमले में पाकिस्तान के एयर बेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड सेंटर तबाह

एयर मार्शल एके भारती ने कहा, “यह निर्णय लिया गया कि जहां चोट पहुंचे, वहां हमला किया जाए और इस दिशा में एक त्वरित, समन्वित, सुनियोजित हमले में हमने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर इसके एयर बेस, कमांड सेंटरों, सैन्य बुनियादी ढांचे, एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं. जिससे यह स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सरगोधा, भुलारी और जैकोबाबाद पर हमले किए गए…हमारे पास इन ठिकानों और अन्य जगहों पर हर सिस्टम को निशाना बनाने की क्षमता है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel