PM Modi: भारत की जनरेशन जेड रचनात्मकता से भरपूर है. इनोवेटिव सोच, ऊर्जा और मकसद के साथ युवा शक्ति देश निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में यह बात कही है. उन्होंने कहा- डिजिटल इंडिया ने भारत में क्रिएटर्स का एक नया समुदाय खड़ा कर दिया है. भारत आज ऑरेंज इकोनॉमी यानी कल्चर, कंटेंट और क्रिएटिविटी का अनोखा और अद्भुत विकास देख रहा है.
रचनात्मकता से भरा है जेन Z- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आपने यहां जो प्रेज़ेंटेशन रखे हैं वह दिखा रहा है कि हमारी अमृत पीढ़ी विकसित भारत के निर्माण के लिए कितनी संकल्पित है. उन्होंने कहा कि इससे यह भी साफ हो रहा है कि भारत में जेन Z क्या चाहता है, उनका मिजाज कैसा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का जेन Z रचनात्मकता से भरा हुआ है.
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को किया याद
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती है. उनके विचार आज भी हर युवा के लिए एक प्रेरणा हैं. कैसे हम नेशन फर्स्ट (Nation First) की भावना के साथ जीवन जीएं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद को याद कर हम हर साल 12 जनवरी का दिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्हीं की प्रेरणा से आज (12 जनवरी) को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए चुना गया है.
युवाओं के साथ सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में उनकी सरकार ने स्टार्टअप और डिजिटल क्रांति के जरिये युवाओं के लिये असीम अवसर पैदा किये हैं. इस दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा- हमें युवाओं के सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है इसलिये हमने पिछली सरकारों से अलग राह चुनी जिससे स्टार्टअप क्रांति ने रफ्तार पकड़ी.
इसे भी पढ़ें- Iran Protests: ईरान में हिंसक प्रदर्शन पर भारत की पैनी नजर, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

