8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: गुजरात के साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत, एक घायल

Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.

Road Accident: गुजरात के साबरकांठा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना तब हुई जब कुछ लोग श्यामला जी मंदिर के दर्शन करके अहमदाबाद लौट रहे थे और उनकी कार पीछे से एक ट्रक में जा टकराई. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है. कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कटर का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि दुर्घटना के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी. कार में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक ही बच पाया.

कार के परखच्चे उड़ गए

हादसे के बाद कार की हालत इतनी खराब थी कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और दमकल विभाग ने कटर का इस्तेमाल कर लाशों को बाहर निकाला.

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी लोग अहमदाबाद के निवासी थे. हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, और सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel