24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनता को हथियार क्यों दे रही है हिमंता सरकार? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Himanta Biswa Sarma: असम की हिमंता सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले मूल निवासियों को हथियार लाइसेंस देने की योजना को मंजूरी दी है. यह फैसला नागरिकों की आत्मरक्षा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है. सरकार का कहना है कि पात्र लोगों को लाइसेंस देने में लचीलापन बरता जाएगा.

Himanta Biswa Sarma: असम की हिमंता बिस्वा सरमा सरकार ने एक ऐतिहासिक और संवेदनशील फैसला लेते हुए बांग्लादेश सीमा से लगे संवेदनशील इलाकों में रहने वाले मूल निवासियों को हथियार लाइसेंस देने की योजना को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार का यह कदम इन क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध खतरों से उन्हें आत्मरक्षा का अधिकार देने के उद्देश्य से लिया गया है.

मुख्यमंत्री हिमंता सरमा ने बताया कि यह योजना धुबरी, मोरीगांव, बारपेटा, नागांव, दक्षिण सलमारा-मनकचर, रूपाही, ढिंग और जानिया जैसे अल्पसंख्यक प्रभावित इलाकों में लागू की जाएगी साथ ही पूरे राज्य में भी आवेदन करने पर विचार किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पात्र स्थानीय नागरिकों को लाइसेंस देने में नरमी बरती जाएगी.

सीएम सरमा ने कहा कि हालिया बांग्लादेशी गतिविधियों और अवैध घुसपैठ के चलते मूल निवासियों में भय का माहौल है. ऐसे में ये कदम आत्मरक्षा की भावना और विश्वास को मजबूत करने वाला है. उन्होंने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर पहले लाइसेंस दिए जाते तो कई लोगों को अपनी जमीनें छोड़नी नहीं पड़ती.

क्या है भारत का ARMS ACT 1959?

भारत में हथियार रखने के लिए “आर्म्स एक्ट 1959” लागू होता है, जिसके तहत हथियारों को दो वर्गों में बांटा गया है:

  • Prohibited Bore (PB): केवल सेना और सुरक्षा बलों के लिए
  • Non-Prohibited Bore (NPB): आम नागरिकों को लाइसेंस मिलने पर

हथियार के लाइसेंस के लिए आवश्यक शर्तें

  • उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए
  • कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
  • मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी
  • सार्वजनिक शांति भंग करने का कोई आरोप न हो
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel