Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 1 नवंबर को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. अगले पांच दिनों तक अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में और अगले दो दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड व ओडिशा में बिजली चमकने के साथ तेज हवा (30–40 किमी/घंटा) चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, 1 नवंबर को गुजरात में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अगले तीन दिनों तक गुजरात में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं नजर आ रही है. शनिवार को हल्की धुंध छाई रहेगी और रात में ठंड बढ़ सकती है. लोगों को पंजाब और हरियाणा में भी ठंडक महसूस होगी.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, छह नवंबर तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. विभाग के अनुमान के मुताबिक 1 नवंबर से छह नवंबर के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती. उसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.
झारखंड के पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को संताल परगना सहित कई इलाकों में बारिश हुई. शनिवार को भी पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में मौसम सूखा रहेगा. रविवार सुबह हल्का कोहरा या धुंध छाई रहेगी, इसके बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा.
राजस्थान में बारिश के आसार
राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग व आसपास के जिले में आगामी तीन-चार दिन बादल छाए रहने व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बाकी अधिकांश भागों में 1 नवंबर से आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार, बारिश के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान में 5 से 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
बंगाल में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों में अगले 24 घंटों में मध्यम से तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, तूफान ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश में दस्तक दी थी और अब धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. इस वजह से बारिश हो रही है.
अरुणाचल प्रदेश, असम में बारिश के आसार
विभाग के अनुसार, 1 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अगले दो दिनों तक इस क्षेत्र में कहीं-कहीं बौछारें और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रह सकती है.

