31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हैदराबाद में समलैंगिक जोड़े ने पूरे रस्मों रिवाज के साथ रचाई शादी, 8 साल से थे रिलेशन में

हैदराबाद में एक समलैंगिक जोड़े ने शादी रचाई है. समलैंगिक सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग लगभग एक दशक लंबे रिश्ते में थे. जिसके बाद दोनो ने शादी का फैसला लिया.

हैदराबाद में सामाजिक मान्यताओं को तोड़ते हुए एक समलैंगिक जोड़े ने पूरे रस्मों रिवाज के साथ शादी रचाई है. समलैंगिक सुप्रियो चक्रवर्ती और अभय डांग ने लगभग एक दशक लंबे अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए. यह तेलगांना में समलैंगिक जोड़े की पहली शादी मानी जा रही है. शादी की सारी रस्में हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में हुई. समारोह में शादी की लगभग सारी रस्में निभाई गई. विवाह समारोह में सुप्रियो ने अभय को अंगूठी पहनाई, फिर जीवन भर साथ निभाने की प्रतिज्ञा ली.

बताया जा रहा है कि इस समलैंगिक जोड़े की शादी उनकी एक दोस्त सोफिया डेविड ने करवाई है. सोफिया खुद भी एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) समुदाय से आती हैं. बता दें कि 31 वर्षीय सुप्रियो चक्रवर्ती और 34 वर्षीय अभय डांग हैदराबाद में ही नौकरी करते हैं. सुप्रियो होटल मैनेजमेंट क्षेत्र में कार्यरत है तो वहीं, अभय यहीं एक मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं. दोनों एक दूसरे के साथ करीब 8 साल तक रिलेशन में थे जिसके बाद अपने रिश्ते को अंजाम देते हुए आखिरकार शादी रचा ली है.

Also Read: Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी से कांपा उत्तर भारत,जानें यूपी-बिहार-झारखंड सहित अन्‍य राज्‍यों का मौसम
बंगाली और पंजाबी अंदाज में हुई शादी

वहीं, विवाह की रस्में बंगाली और पंजाबी दोनों ही रीति रिवाज से हुई हैं. सुप्रियो कोलकाता के रहने वाले हैं और अभय दिल्ली से आते हैं. जिस वजह से शादी में दोनों ही तरह की रस्में निभाई गई. शादी में बैंड-बाजा से लेकर मेंहदी तक की रस्में काफी धूमधाम के हुईं. शादी में शामिल हुए एक अतिथि ने बताया कि लोगों की सोच धीरे धीरे बदल रही है. उन्होंने कहा कि आज इस शादी समारोह का नजारा देख कर यह एहसास हो रहा है कि लोग इसे मंजूर कर रहे हैं. वहीं, शादी को लेकर सुप्रियो ने कहा कि उनकी शादी से समाज में यह संदेश जाएगा कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें