Viral Video: सांप से लोगों को इतना अधिक भय होता है कि उसे देखते ही लोग कोसों दूर भागते हैं. चाहे सांप जहरीला हो या न हो, सांप से डर लाजमी है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा-सा बच्चा स्नेक कैचर की तरह सांप को आसानी से बिना किसी डर के पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में कई लोग बच्चे के साहस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग बच्चे के लिए चिंता व्यक्त कर रहे हैं.
देखिए छोटे स्नेक कैचर का वायरल वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है एक छोटा-सा बच्चा स्नेक कैचर स्टिक से एक लंबे-से सांप को पकड़ने की कोशिश करता है. एक प्रशिक्षित स्नेक कैचर की तरह ही बच्चा पहले सांप के मुंह को स्टिक से दबाता है. इसके बाद वह सावधानीपूर्वक सांप के मुंह को पकड़ लेता है. और सांप को उठाता है. सांप की लंबाई बच्चे की लंबाई से लगभग दोगुनी लग रही है. सांप पकड़ने के बाद बच्चा मुस्कुराता है और अपनी खुशी जाहिर करता है.
छोटू का यमराज के साथ उठना बैठना लगता है
— Manju (@cop_manjumeena) August 20, 2025
लेकिन यह साहस जानलेवा भी साबित हो सकता हैं😱 pic.twitter.com/nAuVU7DcaQ
सांप प्रजाति में डर का माहौल- यूजर
इस वीडियो के कमेंट में कई लोगों ने बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. एक यूजर ने लिखा, “छोटा बच्चा है नादान है, अगर थोड़ा भी गलती हो गई तो जिंदगी का सवाल है.” एक अन्य ने लिखा, खतरनाक है. वहीं कई लोग बच्चे की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह काम तो बड़े बड़े लोग भी नहीं कर सकते वो काम यह छोटा कर रहा है.” एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “सांप प्रजाति में डर का माहौल…”.

