Nationwide Doctors Strike : देश मं आज प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर आज हड़ताल पर रहेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्र के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी बंद का आह्वान किया है. IMA की अपील के अनुसार, सभी गैर-आपातकालीन और गैर-COVID सेवाएं शुक्रवार 11 दिसंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी. वहीं, आउट पेशेंट डिपार्टमेंट यानि OPDभी बंद रहेंगे.
बता दें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आयुर्वेद डॉक्टरों को ब्रिज कोर्स कराकर ऑपरेशन की अनुमति देने का विरोध कर रही है. केंद्र सरकार का हाल का फैसला कि आयुर्वेद के डॉक्टर्स भी अब सर्जरी कर सकेंगे. केन्द्र सरकार के इस फैसले के विरोध में IMA ने देशव्यापी हड़ताल बुलाया है. दरसल IMA का मानना है कि रकार के इस फैसले से मिक्सोपैथी को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले IMA ने 8 दिसंबर को प्रदर्शन भी किया था.
गौरतलब है कि IMA के कार्य बहिष्कार में ओपीडी, रूटीन सर्जरी, रेडियोलॉजी जांच और ब्लड जांच का काम प्रभावित रहेगा. वहीं अगर झारखंड की बात करें तो राज्य के करीब 13,000 डॉक्टर कार्य बहिष्कार में शामिल होंगे. हालांकि इमरजेंसी सेवा व कोविड के कार्य को इस आंदोलन से अलग रखा गया है.राज्य में डॉक्टरों के आंदोलन को रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन सहित सभी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने समर्थन किया है.