नयी दिल्ली : दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा शहर में होटल और रेस्तरां को खोलने की स्वीकृति दिये जाने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग को शराब परोसने के लिए आवश्यक मंजूरी जारी करने का निर्देश दिया .
कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण गत मार्च से शहर में होटल और रेस्तरां बंद थे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी आयुक्त को एक पत्र में विभाग को टेबल और होटल के कमरों में लाइसेंसधारियों द्वारा रेस्तरां और क्लबों में शराब परोसने के लिए आवश्यक अनुमति जारी करने का निर्देश दिया. सिसोदिया ने कहा कि ‘बार' केन्द्रीय गृह मंत्रालय के ‘अनलॉक' दिशा-निर्देशों के प्रावधानों के तहत बंद रहेंगे.
डीडीएमए ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी, हालांकि अभी जिम खोलने की स्वीकृति नहीं दी गयी है. इस कदम से कोरोना वायरस महामारी तथा कई दिन तक लॉकडाउन से प्रभावित दिल्ली की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिल सकती है. शहर में खुदरा दुकानों से शराब की बिक्री की अनुमति मई में दी गई थी.
Posted By - Pankaj Kumar Pathak