21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Bomb Blast: परत दर परत खुल रहे राज! पुलिस की पकड़ में फरीदाबाद का कार विक्रेता, आमिर राशिद को बेची थी कार

Delhi Bomb Blast: दिल्ली पुलिस ने फरीदाबाद में एक कार विक्रेता को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. कार डीलर अमित पटेल ने कथित तौर पर हुंडई आई20 कार की बिक्री में मदद की थी. पुलिस का कहना है कि इस कार का इस्तेमाल सोमवार (10 नवंबर) को लाल किले के पास हुए विस्फोट में किया गया था. दिल्ली पुलिस दिल्ली समेत आसपास के राज्यों के सभी पुराने कार विक्रेताओं को हाल में हुई वाहनों की बिक्री का डिटेल पुलिस के साथ साझा करने का निर्देश दिया है.

Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम धमाके की जांच जारी है. परत दर परत राज खुलकर सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने फरीदाबाद में सेकंड हैंड कार बेचने वाली कंपनी रॉयल कार जोन के डीलर अमित पटेल को हिरासत में लिया है. अमित ने कथित तौर पर हुंडई आई20 कार की बिक्री में मदद की थी. इस कार का इस्तेमाल सोमवार (10 नवंबर) को लाल किले के पास हुए विस्फोट में किया गया था. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली और आसपास के राज्यों के सभी पुराने कार विक्रेताओं को हाल में हुई वाहनों की बिक्री का डिटेल शेयर करने का निर्देश दिया है.

कार डीलरों से पूछताछ जारी

न्यून एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक “अमित से पूछताछ की जा रही है. जांच दल हुंडई आई20 के स्वामित्व की पूरी कड़ी की जानकारी जुटा रहा है और यह पता कर रहा है कि यह संदिग्ध के हाथों में कैसे पहुंची. हम यह पता लगा रहे हैं कि गाड़ी उसके शोरूम में कौन लाया और किसके जरिए डॉ. उमर नबी उसके संपर्क में आया.” दिल्ली पुलिस का विशेष जांच दल कार की बिक्री में शामिल संभावित बिचौलियों की पहचान करने में जुटा है. डीलरशिप के रिकॉर्ड, लेनदेन का डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि अल-फलाह विश्वविद्यालय का सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर नबी लाल किले के पास हुए विस्फोट के समय आई-20 कार वाहन चला रहा था.

कार डीलर ने दी यह जानकारी

कार डीलर जिन्होंने लाल किला बम विस्फोट में शामिल कार भी बेची थी, उसने बताया “29 अक्टूबर को हमारे स्टाफ सदस्य सोनू से संपर्क किया गया. दो लोग आई-20 कार देखने आए, उन्हें पसंद आई, भुगतान किया और उसी दिन कार ले गए. ग्राहकों में से एक का नाम आमिर राशिद था, और मुझे दूसरे व्यक्ति का नाम नहीं पता. कार आमिर राशिद के नाम पर पंजीकृत थी. जिस दिन दिल्ली में यह विस्फोट हुआ, सोनू को दिल्ली से एक कॉल आया जिसमें एक टीम के लिए सभी दस्तावेज तैयार रखने के लिए कहा गया था जो उन्हें लेने जल्द ही पहुंचने वाली थी. उसी रात, एक टीम यहां पहुंची और हमने उन्हें सभी दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज दिए. पुलिस अब जांच कर रही है. आमिर राशिद की आईडी पुलवामा की थी.”

पुलिस खंगाल रही कार बिक्री के रिकॉर्ड

लाल किला के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली के 15 जिलों के सभी पुलिस उपायुक्तों को स्थानीय कार डीलरों के साथ बैठक करने और अपने-अपने थाना प्रभारियों को बिक्री और खरीद के रिकॉर्ड का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारी ने कहा ‘‘सभी एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्रों में कार डीलरों के पास जाकर हाल ही में बेचे गए या हैंडओवर वाहनों से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों को कार खरीदारों, विशेष रूप से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर के खरीदारों का डिटेल इकट्ठा करने और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की पहचान करने का भी काम सौंपा गया है. (इनपुट भाषा)

Also Read: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके पर आपत्तिजनक टिप्पणी, असम पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel