Table of Contents
Deepotsav2025 : अयोध्या नगरी रविवार की रात दीपों से जगमगा उठेगी. दीपोत्सव 2025 के लिए अयोध्या नगरी सज-धजकर तैयार है. सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी घाट पर रिकाॅर्ड दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य है 26 लाख से अधिक दीये जलाने का. इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखना है.
क्या दीपोत्सव 2025 में लेजर शो का आयोजन किया जा रहा है?
दीपोत्सव 2025 में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक आमंत्रण एक्स के माध्यम से भक्तों को दिया है. इस कार्यक्रम में ड्रोन व लेजर-शो आकर्षण के प्रमुख केंद्र होंगे. आधुनिक तकनीक के साथ कार्यक्रम में 1,100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है और 3डी/हॉलोग्राफिक लेजर शो भी शामिल हैं.
क्या दीपोत्सव में थीमेटिक शो का भी आयोजन किया जा रहा है?
19 अक्टूबर की रात यानी दीवाली के ठीक एक दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान थीमेटिक शो का भी आयोजन किया गया है. इस आयोजन के जरिए भगवान राम के जीवन से जुड़ी कथाओं को वहां चित्रित किया जाएगा. 33 हजार से अधिक वालंटियर दीपोत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं. सड़कों को ताजे फूलों से सजाया गया है. एक साथ जब सभी 26 लाख दीए जलेंगे तो वह एक रिकाॅर्ड होगा और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो जाएगा. 20 हजार से अधिक क्षमता का दर्शक गैलरी बनाया गया है, साथ ही कई सुंदर मंच बनाए गए हैं जहां से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.
ये भी पढ़ें : Kartavya Path Diwali Video: 1.5 लाख दीयों से जगमगा उठी दिल्ली, कर्तव्य पथ का ऐसा दिखा नजारा

