Kartavya Path Diwali Video: दिल्ली में दीपोत्सव के अवसर पर शनिवार को शाम 6 बजे कर्त्तव्य पथ दीयों से जगमगा उठा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के मंत्री भी इस मौके पर मौजूद थे. इस दौरान दिल्ली सरकार की ओर से ड्रोन शो का भी आयोजन किया गया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर किया था ऐसा पोस्ट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट डालकर दीपोत्सव की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था. “S1 लाख 51 हजार दीपों की भव्य शृंखला, राम कथा, ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ दिल्ली अपना पहला दिव्य दीपोत्सव मना रही है. यह आयोजन हमारे हिंदू पर्वों का सांस्कृतिक जागरण है, यह आस्था, आत्मगौरव और सनातन परंपरा के पुनर्जागरण का क्षण है. आइए, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें. जय श्रीराम!

