Deepotsav 2025: दीपोत्सव 2025 पर अयोध्या में एक नया सांस्कृतिक आकर्षण जुड़ने जा रहा है. शहर के परिक्रमा पथ पर करीब 10,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में तैयार हो रहा भव्य वैक्स म्यूजियम दीपोत्सव पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. लगभग 7.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह म्यूजियम अयोध्या को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का नया आयाम देगा.
रामायण के 50 पात्रों की जीवंत झलक
इस वैक्स म्यूजियम में रामायण के लगभग 50 प्रमुख पात्रों की मोम की प्रतिमाएँ लगाई जाएंगी. इनमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान और अन्य पात्र शामिल होंगे. आधुनिक तकनीक और ऑडियो-वीडियो इफेक्ट्स के साथ ये प्रतिमाएँ आगंतुकों को रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों का जीवंत अनुभव कराएंगी.
महाराष्ट्र और केरल के विशेषज्ञ बना रहे मूर्तियां
म्यूजियम में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं को तैयार करने का कार्य महाराष्ट्र की एक संस्था और केरल के विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है. इनका उद्देश्य पात्रों को वास्तविक भाव- भंगिमा के साथ प्रस्तुत करना है ताकि श्रद्धालु और पर्यटक उन्हें ऐतिहासिक संदर्भों में अनुभव कर सकें.
PPP मॉडल में निर्माण, तेज रफ्तार से काम
यह संग्रहालय पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत तैयार किया जा रहा है. नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार और मंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि काम समय पर पूरा करने के लिए तेज गति से चल रहा है.
पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नई दिशा
अयोध्या में पहले से ही सरयू घाटों का सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ीकरण और बुनियादी ढांचे का
विस्तार तेजी से हो रहा है. वैक्स म्यूजियम जुड़ने से अयोध्या का धार्मिक पर्यटन और भी समृद्ध होगा. दीपोत्सव के दौरान लाखों दीपों की रोशनी में यह म्यूजियम विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा.

