16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CWC Meeting: ‘संगठन की मजबूती पर ध्यान देगी कांग्रेस’, सीडब्ल्यूसी की बैठक में चुनावी नतीजों पर मंथन, कई अहम फैसले

CWC Meeting: शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई. मीटिंग में महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों के नतीजों पर मंथन हुआ.  बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत 81 कांग्रेस नेता शामिल हुए.

CWC Meeting: हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली करारी हार पर मंथन के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को CWC की मीटिंग की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश समेत 81 कांग्रेस नेता शामिल हुए. बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया को ब्रीफ किया. उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने माना है की महाराष्ट्र के नतीजे चौंकाने वाले हैं. वेणुगोपाल ने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनावी परिणाम सामान्य समझ से परे हैं. उन्होंने हेरफेर की भी संभावना जताई.

चुनाव में हुए हैं कदाचार- केसी वेणुगोपाल

वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों पर वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी ने यह भी स्वीकार किया कि हरियाणा में भी पार्टी का प्रदर्शन सभी की उम्मीदों के विपरीत रहा है. कांग्रेस को राज्य में बड़े अंतर से सरकार बनानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि लगता है कि चुनाव में कदाचार हुए हैं, इसे प्रभावित किया है.

हम विश्लेषण करेंगे- केसी वेणुगोपाल

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने स्पष्ट रूप से इस बात पर जोर दिया कि इन चुनावों के दौरान कदाचार हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही हरियाणा में तकनीकी टीम भेज दी है. अब हम महाराष्ट्र में भी एक टीम भेजने जा रहे हैं. बूथ लेवल से लेकर पब्लिक डोमेन तक बहुत सारी शिकायतें आ रही हैं. वोटर लिस्ट से लेकर पोलिंग नंबरों में गड़बड़ी की शिकायत है. हम गहन विश्लेषण करेंगे. यह विश्लेषण दो लेवल पर होगी. एक राजनीतिक और दूसरा तकनीकी. उन्होंने एक राष्ट्रीय आंदोलन छेड़ने की बात भी कही है.

कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में आज सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के तीन गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर तत्काल चर्चा से इनकार करने के कारण अब यह रद्द हो गई है. ये मुद्दे हैं जिस व्यापारिक समूह के साथ खुद प्रधानमंत्री के सबसे घनिष्ठ संबंध हैं, उसके खुले भ्रष्टाचार के हालिया खुलासे, मणिपुर में जारी हिंसा और बीजेपी की ओर से विभिन्न राज्यों में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश.

वहीं, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी जम्मू-कश्मीर के लोगों को कांग्रेस और एनसी गठबंधन पर इतने स्पष्ट तरीके से विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देती है. हमारी पार्टी जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव डालेगी. उन्होंने कहा कि वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जबरदस्त जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता ने उत्साह दिखायी है.

Also Read: PM Modi Odisha Visit: ओडिशा में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, कहा- ‘सत्ता पर अधिकार समझने वाले निकाल रहे हैं हार का गुस्सा’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें