चीन में कोरोना के भयावह स्थिति से पुरी दुनिया चिंतित है. जिससे चौथी लहर की आशंका बढ़ गयी है. हालांकि कोरोना के खिलाफ जंग के लिए भारत सरकार ने कमर कस ली है. आज देशभर में कोरोना तैयारियों का जायजा लेने के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. कई राज्यों में पहले ही इसका आयोजन किया गया और अपनी तैयारी का जायजा लिया.
कोरोना से बचने के लिए मास्क अनिवार्य
कोरोना से निपटने के लिए मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने की सलाह दी गयी है. कर्नाटक ने स्कूल, कॉलेज और उन जगहों पर इसे अनिवार्य कर दिया जहां नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी भीड़ जुटती है.
मॉक ड्रिल में हिस्सा लेंगे राज्यों के सभी स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन और अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती उपायों के तहत देशभर में सभी कोविड अस्पतालों में आयोजित होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ में राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्री अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे.
मॉक ड्रिल में इन बातों पर दिया जाएगा ध्यान
मॉक ड्रिल में सभी जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, कोरेंटिन बेड की क्षमता, ऑक्सीजन आपूर्ति वाले बिस्तर, आईसीयू बिस्तर और वेंटिलेटर समर्थित बिस्तर तथा डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मियों, आयुष डॉक्टर और अग्रिम मोर्चे के अन्य कर्मियों की इष्टतम उपलब्धता जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित करेगी.
मनसुख मंडाविया ने आईएमए के साथ की बैठक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चिकित्सकों के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा, इस तरह की कवायद हमारी परिचालन तत्परता में मदद करेगी, यदि कोई कमी है तो इससे उसे दूर करने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मजबूत होगी.
एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा से लौटे लोगों की हो रही रैंडम कोविड जांच
भारत में कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर एहतियात के तौर पर देशभर के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा कर लौटे लोगों की कोरोना जांच की जा रही है.
बिहार में कोरोना के पांच नये मामलों से हड़कंप
बिहार में कोरोना संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने से दहशत का माहौल है. अधिकारियों ने बताया तीर्थयात्रा पर आये पांच विदेशी नागरिक कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं, जिनमें से चार थाईलैंड से और एक म्यांमार से है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर जांच बढ़ा दी गई है.