मारगोमुंडा. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को 7वां लघु सिचाई स्रोत गणना को लेकर शनिवार को बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत व रोजगार सेवकों ने भाग लिया. इस दौरान बतौर प्रशिक्षक मनीष कुमार ने पंचायत कर्मियों को क्षेत्र में सिंचाई स्रोत की गणना की जानकारी दी. बताया गया कि सरकारी तालाब, निजी तालाब, सिंचाई कूप, चैक डेम समेत अन्य स्रोत व उसकी वर्तमान स्थिति को आगामी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन रिपोर्ट करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गयी. साथ ही मौजूद सिंचाई स्रोत से कितनी भूमि की सिंचाई होती है और वर्तमान में उसकी स्थिति क्या है, इसकी गणना के बारे में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. इसके लिये 20 प्रगणकों को नियुक्त किया गया है. मौके पर सहायक अभियंता निरंजन कुमार सिंह, पंचायत सचिव भुवनेश्वर यादव, जैनुल अंसारी, किशोर किस्कू, विजय पांडेय, बबिता राय, मुरारी मंडल, सुरेश चंद्र दास, रोजगार सेवक सुनील मुर्मू, गणेश हांसदा, केवल प्रसाद, अमित कुमार, उदय पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह, संतोष बेसरा समेत पंचायत कर्मी मौजूद थे. हाइलार्ट्स : लघु सिंचाई स्रोत गणना के लिए बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

