Kal ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 3 और 4 जनवरी को उत्तराखंड में, 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान में जबकि 3 से 5 जनवरी के दौरान बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, 3 जनवरी को मेघालय के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. वहीं 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में जबकि 6 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं.
दिल्ली में शीतलहर चलने की संभावना
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.2 डिग्री अधिक है. विभाग के अनुसार, तीन से छह जनवरी के बीच शहर में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है. न्यूनतम तापमान जब औसत तापमान से 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाता है, तब IMD की ओर से शीतलहर की घोषणा की जाती है.
बिहार के लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं
बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले सात दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आने वाले समय में तापमान और गिर सकता है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटों में पारा करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. इसके चलते राज्य के लगभग सभी जिलों में अगले एक हफ्ते तक शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है.
झारखंड में चलेगी शीतलहर
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के असर से झारखंड में अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कई इलाकों में 3 जनवरी से शीतलहर चलने की संभावना है. सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: अगले 48 घंटे कोहरा और कड़ाके की ठंड, वीकेंड में मौसम का सितम, आईएमडी का अलर्ट जारी
राजस्थान के अनेक इलाके शीतलहर की चपेट में
राजस्थान के अनेक इलाकों में नए साल के पहले हफ्ते में जारी कड़ाके की ठंड के बीच बीते 24 घंटे में अनेक इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई. शनिवार सुबह कई जगह घना कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा बीकानेर, जयपुर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कुछ दिन सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है.
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना
पंजाब और हरियाणा में शनिवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा हालांकि दोनों राज्यों के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा में 7 जनवरी तक कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.

