Weather Forecast: नये साल का आगाज कड़ाके की सर्दी के साथ हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश और बर्फबारी ने इसमें और इजाफा कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन में मौसम का सितम दिख सकता है. उत्तर भारत समेत कई और इलाकों में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. आईएमडी ने मौसम के तल्ख तेवर को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में अगले 5 से 7 दिनों के दौरान और जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिनों के दौरान रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की बहुत संभावना है.
शीतलहर और कोहरे का कई आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
- भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5 जनवरी, 8 और 9 जनवरी को ओडिशा घना से बहुत घना कोहरा छाए रह सकता है.
- जम्मू डिवीजन, उत्तरी मध्य प्रदेश में 6 जनवरी तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 जनवरी तक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 8 और 9 जनवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 से 9 जनवरी के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 और 7 जनवरी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3 और 4 जनवरी, झारखंड में 5 जनवरी, ओडिशा में 7 जनवरी, अरुणाचल प्रदेश में 3 जनवरी तक और बिहार में 8 जनवरी तक रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
- बिहार में 4 और 5 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे रहने की संभावना है.
- हिमाचल प्रदेश में 3 और 4 जनवरी, पंजाब में 4 से 6 जनवरी, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में 3 से 6 जनवरी के दौरान, राजस्थान में 8 और 9 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में शीतलहर चलने की बहुत संभावना है.
कश्मीर में गिरा पारा, न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे
कश्मीर में साफ आसमान के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग समेत अन्य पर्यटक स्थलों तथा कई ऊंचे इलाकों पर बुधवार रात को बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक गुलमर्ग क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान बना रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 7.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से 1.5 डिग्री कम था. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान से कई डिग्री कम रहा.
दिल्ली पर घने कोहरे की चादर, पांच जनवरी तक शीतलहर की संभावना
दिल्ली में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और शीत दिवस जैसी परिस्थितियां बनी रहीं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य केंद्रों पर भी इसी तरह का तापमान रहा. पालम और लोधी रोड में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, रिज में 8.7 डिग्री सेल्सियस और आया नगर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि तीन जनवरी से पांच जनवरी के बीच अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर का असर रहने की संभावना है.
राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश व कोहरा
पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में कई जगह बारिश हुई और शुक्रवार को कई जगहों पर कोहरा छाया रहा. मौसम केंद्र जयपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई. इस दौरान राजस्थान में अधिकतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सिरोही में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने अनुमान जाहिर किया कि अगले कुछ दिन राज्य के अधिकतर भागों में घने से अति घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान कहीं कहीं दृश्यता 100 मीटर से भी कम रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक दिन का अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान में हल्का इजाफा
पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अगले दो दिन राज्य के दक्षिणी जिलों में तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. आईएमडी के अनुसार, रविवार से उप-हिमालयी जिलों में न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. विभाग के मुताबिक शनिवार को दार्जिलिंग जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल में मौसम के मुख्य रूप से शुष्क रहने तथा कुछ स्थानों पर सुबह में हल्का से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना जताई है.

