22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी ने गोरखपुर को दिए सौगात, मानबेला और राप्तीनगर में कल्याण मंडपम का लोकार्पण

CM Yogi: गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानबेला और राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में दो नए कल्याण मंडपम जनता को समर्पित किए. ये आधुनिक कन्वेंशन सेंटर निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती विवाह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सुलभ और सुविधाजनक स्थल उपलब्ध कराएंगे.

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे शहरवासियों को दो नए कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) की सौगात दिए. मानबेला और राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में बने ये मंडप निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों के लिए सुलभ और किफायती विवाह एवं सांस्कृतिक स्थलों के रूप में तैयार किए गए हैं.

मानबेला कल्याण मंडपम

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड, मानबेला में 1500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त कल्याण मंडपम का निर्माण कराया है. यह परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विधायक निधि से बनी है.

  • निर्माण अवधि- 10 जून 2024 से शुरू होकर तय समय सीमा से पहले पूर्ण
  • लागत- ₹2.65 करोड़
  • क्षमता- 250 व्यक्तियों तक के विवाह, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • सुविधाएं- बड़ा हाल, किचन, स्टोर, चेंजिंग रूम, महिला-पुरुष के लिए अलग शौचालय

राप्तीनगर विस्तार का कल्याण मंडपम

टोला पीरू शहीद, राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में जीडीए ने 450 वर्गमीटर भूमि पर एक और कल्याण मंडपम बनाया है.

  • लागत- ₹85 लाख (जीडीए निधि से)
  • क्षमता- 125 व्यक्तियों के कार्यक्रम
  • संरचना- दो तलों का भवन, मल्टीपर्पज हाल, अलग-अलग शौचालय, प्रथम तल पर दो रूम, बरामदा और ओपन टैरेस

कल्याण मंडपम क्या है?

भारतीय परंपरा में कल्याण मंडप मंदिर वास्तुकला का अहम हिस्सा माना जाता है. प्राचीन समय में यह देवताओं के विवाह और धार्मिक अनुष्ठानों का पवित्र स्थल होता था. विजयनगर काल से प्रचलित इन मंडपों में नक्काशीदार स्तंभ, मूर्तियां और चबूतरे विशेष पहचान रहे हैं. आज के संदर्भ में, इन्हें विवाह, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए आधुनिक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है.

योगी सरकार का विजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो साल पहले गोरखपुर में मध्यम वर्गीय परिवारों को उनके बजट में आधुनिक सुविधाओं के साथ विवाह एवं मांगलिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कल्याण मंडपम का विजन दिया था. अब तक शहर में दो मंडपों का लोकार्पण हो चुका है और आज दो और नए मंडप जनता को समर्पित होंगे.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel