16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhattisgarh News : फिल्म देखने गए एक गांव के 12 लोग,सड़क दुर्घटना में 5 की मौत

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के बड़ेडोंगर भैंसाबेडा गांव लोगों पर मंगलवार की रात बहुत भारी पड़ी. यहां के 12 लोग रात को फिल्म देखने गए थे, लेकिन सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है.

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सड़क दुर्घटना में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं. यह दुर्घटना देर रात हुई थी, जब भैंसाबेडा गांव के 12 लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कोंडागांव में फिल्म देखने गए थे. वापसी के दौरान वे दुर्घटना के शिकार हो गए.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने बुधवार को दुर्घटना की जानकारी दी और बताया कि फिल्म देखने गए 12 लोग जब देर रात घर लौट रहे थे, तो उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मसोरा टोल प्लाजा के करीब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी के रूप में हुई है. दुर्घटना में सात अन्य घायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शवों और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. घायलों में से दो की स्थिति गंभीर है और उन्हें जगदलपुर के अस्पताल भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी तेज गति में थी इसलिए यह दुर्घटना हुई.

ये भी पढ़ें : कौन है लॉरेंस का भाई अनमोल, दर्ज हैं 18 केस, हाई-प्रोफाइल मर्डर के लिए है कुख्यात?

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel