19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक चुनाव : 9 अप्रैल को उम्मीदवारों का नाम तय करेगी भाजपा, कांग्रेस की दूसरी सूची जारी

कर्नाटक में भाजपा के कोर ग्रुप ने प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा. उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इन नामों पर मंथन करेगा.

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नाम को तय करने और उसकी सूची जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई थी, जिसमें करीब 41 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. अब खबर है कि अपने प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करने के लिए देश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रविवार 9 अप्रैल, 2023 को बैठक कर सकती है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी महासचिव बीएल संतोष और पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे.

टिकट देने से पहले नामों पर होगा मंथन

पार्टी के सूत्रों के हवाले से मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में भाजपा के कोर ग्रुप ने प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए तीन नामों को शॉर्टलिस्ट किया है, जिन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा. उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने से पहले पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व इन नामों पर मंथन करेगा.

चार अप्रैल को हुई थी कोर ग्रुप की बैठक

खबर यह भी है कि कर्नाटक में भाजपा के कोर ग्रुप ने पिछले 4 अप्रैल को राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी मनसुख मंडाविया, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य के साथ बैठक में उम्मीदवारों की एक सूची तैयार की थी. इस बैठक में अन्नामलाई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शामिल थे.

Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, सिद्धरमैया को वरुणा सीट से टिकट

पिछले चुनाव में 104 सीट जीती थी भाजपा

बताते चलें कि भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में 104 सीटों पर जीत हासिल करके सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी. इस चुनाव में कांग्रेस को 80 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली थी. चुनाव के बाद सबसे पहले कांग्रेस ने जेडीएस के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन एक नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस की सरकार गिर गई और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का गठन किया गया. बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होना है और 13 मई को मतों की गिनती की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें