14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, सिद्धरमैया को वरुणा सीट से टिकट

कांग्रेस की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 41 उम्मीदवारों की जारी दूसरी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है.

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से गुरुवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची में 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इसमें एक सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी (एसकेपी) के लिए छोड़ने का फैसला किया है. पार्टी की ओर से जिन लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है, उनमें काका साहेब पाटिल, बाबा साहेब डी पाटिल, विश्वास वसंत वैद्य, जे टी पाटिल आदि प्रमुख नाम हैं.

कांग्रेस की ओर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 41 उम्मीदवारों की जारी दूसरी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है. पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 42 नाम हैं, हालांकि मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया के लिए छोड़ी गई है.


Also Read: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेताओं को अलर्ट, PM मोदी पर सीधे हमले से बचें

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी. कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 24 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें