14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Chunav 2021 : टिकट को लेकर कांग्रेस में मारपीट, एक घायल

Assam Chunav 2021 : कांग्रेस में टिकट को लेकर मारपीट शुरू हो गई है. दरअसल असम में रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के आयोजन स्थल के बाहर हुए हमले में पार्टी से टिकट चाह रहे एक उम्मीदवार घायल हो गए. Assam Chunav , congress releases second list

  • कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के आयोजन स्थल के बाहर हमला

  • नारेबाजी के बीच भट्ट के समर्थकों के कथित हमले में पटवारी को चेहरे पर चोट

  • उम्मीदवारों की सूची जारी

Assam Chunav 2021 : कांग्रेस में टिकट को लेकर मारपीट शुरू हो गई है. दरअसल असम में रविवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के आयोजन स्थल के बाहर हुए हमले में पार्टी से टिकट चाह रहे एक उम्मीदवार घायल हो गए. पार्टी से टिकट चाह रहे एक अन्य नेता के समर्थकों ने यह हमला किया. सूत्रों की मानें तो पार्टी की एक महिला नेता भी इस घटना में घायल हो गईं. असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर निर्णय के लिए गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित एक लक्जरी रिसॉर्ट में उच्च स्तरीय बैठक चल रही है.

कमलपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के दो उम्मीदवारों के सैकड़ों समर्थक सुबह यह खबर फैलने के बाद कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित हुए कि उसी सीट से असम गण परिषद (अगप) विधायक सत्यब्रत कलिता के कांग्रेस में शामिल होने और वहां से उन्हें टिकट मिलने की संभावना है. अगप ने यह सीट अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को सौंप दी है, जिसने यहां से दिगंत कालिता को मैदान में उतारा है. हरीश पटवारी और किशोर भट्ट के समर्थकों ने सत्यब्रत कलिता को टिकट देने के विचार का विरोध किया.

सूत्रों ने बताया कि नारेबाजी के बीच भट्ट के समर्थकों के कथित हमले में पटवारी को चेहरे पर चोट लग गई, जब वह कार्यक्रम स्थल के अंदर जा रहे थे. एक अन्य महिला नेता को भी हाथापाई के दौरान चोट लगी. कांग्रेस नेताओं के सुरक्षा अधिकारियों ने फिर भीड़ को नियंत्रित किया और बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी बैठक से बाहर आए और भीड़ से कहा कि वहां से चले जाएं, अन्यथा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने भाजपा से किया गठबंधन, कन्याकुमारी लोकसभा समेत 20 सीटों पर बनी बात

उम्मीदवारों की सूची जारी: कांग्रेस ने असम की तीन महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों तीताबोर, धकुअखाना और नौबिखा के लिये रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. इन सीटों पर 27 मार्च को पहले चरण में मतदान होना है. आपको बता दें कि असम में तीन चरणों मे विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में 47 सीटों के लिए मतदान होगा. कांग्रेस ने शनिवार को इन 47 में से 40 सीटों के लिये उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. कांग्रेस ने तीताबोर सीट से भास्करज्योति बरुआ को टिकट दिया है. राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे तरुण गोगोई ने पिछली बार इस सीट से चुनाव जीता था, जिनका गत वर्ष 23 नवंबर को निधन हो गया.

गठबंधन साझेदारों को कोई सीट नहीं देगी कांग्रेस: कांग्रेस असम में प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट महागठबंधन के अपने छह साझेदारों को नहीं देगी. पार्टी के एक सूत्र ने रविवार को यह जानकारी दी.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें