10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asani Cyclonic Storm: अंडमान-निकोबार में ‘आसनी’ से निपटने की ऐसी तैयारी, राजस्थान में लू

Asani Cyclonic Storm: बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर निम्न दबाव वाले क्षेत्र के 21 मार्च के आसपास एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है.

पोर्ट ब्लेयर: चक्रवाती तूफान ‘आसनी’ के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के तट तक पहुंचने के अनुमान के साथ, प्रशासन द्वीप समूह में स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर रहा है. निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

चक्रवाती तूफान में बदलेगा निम्न दबाव का क्षेत्र

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की वेबसाइट के अनुसार, बंगाल की दक्षिण पूर्व खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर निम्न दबाव वाले क्षेत्र के 21 मार्च के आसपास एक चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. एक बयान के अनुसार, मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण ने शुक्रवार को यहां हुई एक बैठक में प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की.

राहत शिविरों में हो तमाम सुविधाएं

जितेंद्र नारायण ने सभी हितधारकों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निकाले गये लोगों को आश्रय देने के लिए बनाये गये अस्थायी शिविरों में भोजन, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो. नारायण ने निर्देश दिया कि खराब मौसम को देखते हुए नौ-परिवहन सेवाओं को तुरंत स्थगित कर दिया जाये और मछली पकड़ने वाली किसी भी नाव को समुद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाये. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से लोगों के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा.

Also Read: Weather Forecast: अंडमान सागर की ओर बढ़ रहा चक्रवात, इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, गिरेंगे ओले

20 मार्च को बारिश और गरज के साथ बौछार की चेतावनी

मौसम विभाग ने 20 मार्च को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है. विभाग ने कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जतायी है. विभाग ने सभी मछुआरों को अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह भी दी है.

राजस्थान में चल रही है लू

राजस्थान के कई इलाकों में तेज गर्मी जारी है. 24 घंटों में बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा. बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान फलोदी में 42.8 डिग्री, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सीमावर्ती जैसलमेर जिले में 42.2 डिग्री, चुरू में 41.8 डिग्री, जालोर में 41.7 डिग्री, सिरोही और जोधपुर में 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है और गत कई दिनों से गर्म और तेज हवाएं और लू चल रही है. रविवार को भी बीकानेर और चुरु में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गयी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें