15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Pandemic : कोरोना संक्रमण के कारण दिल्‍ली में 20 इलाके सील, बिना मास्‍क घर से निकले तो होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले को लेकर दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने (Arvind Kejriwal Government) 20 अत्यधिक संक्रमण वाले स्थानों को सील कर दिया है. इसके अलावा केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal ) ने मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने बताया लोग अगर बिना मास्‍क घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 20 अत्यधिक संक्रमण वाले स्थानों को सील कर दिया है. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया लोग अगर बिना मास्‍क घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार शाम को डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शीर्ष अधिकारियों की बैठक के बाद यह फैसला किया.

Also Read: सरकार ने 20 करोड़ महिला जनधन खातों में डाली 500 रुपये की पहली किस्त, दूरी बनाकर बैंक से निकालें पैसे…

केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी विभागों को सेलेरी के अलावा सभी खर्च रोकने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना और लॉकडाउन सम्बन्धी खर्चों के अलावा कोई अन्य खर्च केवल वित्त विभाग की अनुमति से ही किया जाएगा. रेवेन्यू की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सरकार को अपने खर्चों में भारी कटौती करनी होगी.

Also Read: Lockdown में फंसे लोगों को खाने और ठहरने के ठिकानों की जानकारी देगा Google Map

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बुधवार शाम सात बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलायी थी. इसमें मुख्य सचिव विजय देव, गृह सचिव और स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 576 हो गये तथा एक ही दिन में 51 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की जान चली गयी.

Also Read: स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ जैसी विपक्षी दलों के साथ बैठक में बोले पीएम मोदी
दिल्‍ली के इन इलाकों को किया गया है सील

दिल्ली के पूर्वी जिले के मयूर विहार में पहचाने जाने वाले हॉटस्पॉट्स की सूची इस प्रकार है, जिसे COVID19 के मद्देनजर सील किया गया.

1) हाउस नं 141-180, गली नंबर 14, कल्याण पुरी

2) मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव

3) 3 खिचड़ीपुर की गलियां

4) वर्धमान अपार्टमेंट

अन्य हॉटस्पॉट्स इलाके जिन्हें सील किया जाएगा

1) गांधी पार्क, मालवीय नगर के पास पूरी तरह से प्रभावित सड़क

2) गली नंबर 6, एल -1 संगम विहार की पूरी तरह से प्रभावित सड़क

3) शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर 11, द्वारका

प्रीत विहार में चिन्हित किये गए हॉटस्पॉट्स इलाके, जिन्हें सील कर दिया गया

1) गली नंबर 9, पांडव नगर

2) मयूरध्वज अपार्टमेंट

3) गली नंबर 4 – हाउस नंबर जे -3 / 115 से जे -3 / 108, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन

4) गली नंबर 4 – हाउस नंबर जे -3 / 101 से जे -3 / 10 K, कृष्ण कुंज एक्सटेंशन तक

दिल्ली में पहचाने जाने वाले अन्य हॉटस्पॉट, जिन्हें COVID19 के मद्देनजर सील किया गया

1) जे, के, एल एंड एच पॉकेट्स, दिलशाद गार्डन

2) जी, एच एंड जे ब्लॉक पुरानी सीमापुरी

3) एफ- 70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी

4) प्रताप खण्ड, झिलमिल कॉलोनी

मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती

निजामुद्दीन पश्चिम (G & D ब्लॉक) क्षेत्र

B ब्लॉक झंगीरपुरी

गली नंबर 5, ए ब्लॉक (हाउस नंबर ए-176 से ए-189), वेस्ट विनोद नगर 9)

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel