15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नया समन, ‘आप’ ने कहा- गिरफ्तारी के लिए बैकअप प्लान किया गया तैयार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जाचं एजेंसी ईडी ने उन्हें नौवां समन जारी किया है. जानें आम आदमी पार्टी ने मामले पर क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी ने नया समन जारी किया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है. नये समन को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है. आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को कोर्ट गए पहुंचे थे. इससे बीजेपी नेताओं को जवाब मिल गया है जो यह कह रहे थे कि केजरीवाल कोर्ट और ईडी से भाग रहे हैं. दिल्ली के सीएम ने उनका बीजेपी नेताओं का मुंह बंद कर दिया.

आगे आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च की शाम ईडी द्वारा एक और समन मिला है. उन्होंने उनसे दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने के लिए कहा है. हमें ईडी के द्वारा दर्ज मामले की जानकारी नहीं है. अरविंद केजरीवाल को इस फर्जी मामले में तलब किया गया है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए बैकअप प्लान

उन्होंने कहा कि इस दिल्ली जल बोर्ड मामले के बारे में किसी को जानकारी नहीं हैं. समन इसलिए भेजने का काम किया जा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे. केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान तैयार किया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया

जानकारी के अनुसार, ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है. मनी लॉन्ड्रिंग विरोधी कानून के तहत दर्ज यह दूसरा केस है जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को बुलाया गया है.

उल्लेखनीय है कि सीएम केजरीवाल की ओर से अब तक आठ समन को अवैध बताया गया है. वे आठ समन के बाद भी एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel