13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कश्मीर से आर्टिकल 370 जब हटेगा तब भाजपा की ही सरकार होगी, ऐसा पहले से ही पता था, बोले गुलाम नबी आजाद

एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने कहा कि उन्हें पहले ही यह बात पता था कि जब भी कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटेगा तो बीजेपी की सरकार होगी, उसके बाद भी इसके हटने से आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी भी नहीं सोचा था कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने एक राज्य को नीचा दिखाने के लिए ऐसा किया है.

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने कहा कि मुझे पता था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Jammu & Kashmir Article 370) हटा तो उस समय केंद्र में भाजपा की ही सरकार होगी. उन्होंने कहा कि लेकिन नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली सरकार में ऐसा होगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ, आर्टिकल 370 हटाने जैसा बड़ा कदम उठाने की उम्मीद नरेंद्र मोदी सरकार से नहीं थी.

एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में आजाद ने कहा कि उन्हें पहले ही यह बात पता था कि जब भी कश्मीर से आर्टिकल 370 हटेगा तो बीजेपी की सरकार होगी, उसके बाद भी इसके हटने से आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कभी भी नहीं सोचा था कि जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मोदी सरकार ने एक राज्य को नीचा दिखाने के लिए ऐसा किया है.

गुलाम नबी ने कहा कि जबतक जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जायेगा, तब तक राजनीतिक स्थिरता नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि किसी एक खास राज्य को नीचा दिखाने और बेइज्जत करने की कोशिश की गयी है. आजाद के विदाई भाषण में पीएम मोदी पिछली घटनाओं को याद कर रोने लगे थे. तब से अटकलें लगायी जा रही थी कि निकट भविष्य में आजाद भाजपा का दामन थाम सकते हैं, लेकिन आजाद ने इस बात को सीरे से खारिज कर दिया.

Also Read: गुलाम नबी आजाद की जगह राज्यसभा में विपक्ष की कमान संभालेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे!

कांग्रेस और गांधी परिवार पर पूछे गये सवाल के जवाब में गुलाम नबी ने कहा कि गांधी परिवार को कांग्रेस को एक दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है. उन्होंने साफ कहा कि गांधी परिवार के इतर कांग्रेस का कोई भी भविष्य नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार एक दूसरे के पूरक हैं. जितनी पुरानी कांग्रेस है, गांधी परिवार भी उतनी ही पुरानी है. अगर आज गांधी परिवार को हटाकर किसी और को कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया जाता है तो भी काम नहीं होगा.

पूर्व के नेताओं और आज के नेताओं में एक बड़ा फर्क बताते हुए गुलाम नबी ने कहा कि उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी और संजय गांधी को देखा है. उन सब के सामने आज के नेता बौने लगते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने वह समय भी देखा है जब संजय गांधी हमेशा अटल बिहारी के खिलाफ बोला करते थे, लेकिन अटल जी ने हमेशा संजग गांधी के पक्ष में बोला. तब के नेताओं और आज के नेताओं में यही सबसे बड़ा फर्क है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel