10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anuj Kannaujiya Encounter : कितना खतरनाक था मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया? यूपी पुलिस ने झारखंड में घुसकर मारा

Anuj Kannaujiya Encounter : झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में इनामी बदमाश मारा गया. बदमाश अनुज कनौजिया को यूपी और झारखंड की संयुक्त टीम ने मार गिराया. वह मुख्तार गिरोह का शूटर था. उसपर ढाई लाख का इनाम था.

Anuj Kannaujiya Encounter : झारखंड के जमशेदपुर में मुठभेड़ में 2.5 लाख रुपये के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया, “जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भारी गोलीबारी में मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया मारा गया.” मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 मामले दर्ज हैं. टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक डीके शाही को गोली लगी है.

अनुज कनौजिया कितना बड़ा अपराधी था?

अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा था. उसपर मऊ के अलावा गाजीपुर जिले में मामले दर्ज हैं. अनुज पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में सबसे ज्यादा छह मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन केस इस अपराधी पर दर्ज थे. तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी उसपर दर्ज था. इसके अलावा अन्य थाने में भी केस दर्ज करवाया गया था.

ये भी पढ़ें : ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना मैं भी ड्रम में…’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति 

फरार अपराधी अनुज कनौजिया पर बीते गुरुवार को इनाम की राशि बढ़ा दी गई थी. इसे बढ़ाकर ढाई गुना कर दिया गया था. घोषित राशि ढाई लाख रुपये हो गई थी. इससे पहले इनाम की राशि एक लाख रुपये थी. फरार आरोपी माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था. आरोपी चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला था.

अनुज कनौजिया का साथी फरार

शनिवार देर रात यूपी पुलिस ने झारखंड एटीएस की टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन को अंजाम दिया. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में अपराधी अनुज कनौजिया को मार गिराया गया जबकि उसका एक साथी पकड़ा गया. मुठभेड़ के दौरान उत्तर प्रदेश एटीएस के डीएसपी पीके शाही भी घायल हो गए जिनके हाथ के नीचे गोली लगी है. फिलहाल यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस पूरे इलाके की तलाशी ले रही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel