30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

AIIMS Delhi के नए डायरेक्टर की हुई नियुक्ति, रणदीप गुलेरिया की जगह लेने वाले डॉ एम श्रीनिवास कौन हैं?

AIIMS Delhi: हैदराबाद में ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम श्रीनिवास को एम्स दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया है.

AIIMS Delhi: हैदराबाद में स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन एम श्रीनिवास को दिल्ली स्थित आखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर गुलेरिया के कार्यकाल में दोबारा हुआ विस्तार 23 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मिली मंजूरी

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा 9 सितंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नयी दिल्ली स्थित एम्स के निदेशक के रूप में डॉक्टर श्रीनिवास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति पदभार संभालने के दिन से 5 वर्ष या 65 साल की आयु या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी है. कहा गया है कि दिल्ली, एम्स के निदेशक के पद पर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को कार्य विस्तार पुरानी तारीख, 25 मार्च, 2022 से प्रभावी है, जो 6 महीने या अगले निदेशक की नियुक्ति तक, जो भी पहले हो प्रभावी रहेगी.

कौन हैं डॉ एम श्रीनिवास?

डॉक्टर श्रीनिवास 2016 मे हैदराबाद स्थित ईएसआईसी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज जाने से पहले एम्स, दिल्ली में पेडियाट्रिक सर्जरी (बच्चों की सर्जरी) विभाग में प्रोफेसर थे. वह 2016 में ईएसआईसी अस्पताल के डीन बने थे. केंद्र सरकार ने 2016 में डॉ श्रीनिवास को एंप्लाई स्टेट इंश्योरेंस कंपनी (ESIC) अस्पताल को खराब स्थिति से निकालने के लिए नियुक्त किया था. डॉ श्रीनिवास ने तीन साल के भीतर अस्पताल को सबसे व्यवस्त अस्पतालों में शुमार कर दिया था.

Also Read: Indians in Canada: कनाडा में हिंसा, भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें