21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे बाद किसको सताओगी, प्रेमिका की बेरुखी से टूटा युवक, फिर…

Agra: दिव्यांश ने अपना आखिरी व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा, "मेरे बाद किसको सताओगी.

Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया. यह मामला ट्रांस यमुना कॉलोनी का है, जहां दिव्यांश नाम के युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दिव्यांश का अपनी प्रेमिका के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद वह उसे मनाने की कोशिश कर रहा था. उसने कई बार कॉल और मैसेज किए, लेकिन प्रेमिका ने उसकी कोई बात नहीं सुनी. घटना से पहले दिव्यांश ने अपना आखिरी व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया, जिसमें उसने लिखा, “मेरे बाद किसको सताओगी.” गुस्से में उसने प्रेमिका से कहा कि वह जहर पी लेगा, जिसके जवाब में प्रेमिका ने कहा, “पी लो.” इसके बाद दिव्यांश ने जहर पी लिया और उसकी मौत हो गई.

यह घटना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी की है, जहां दिव्यांश अपने परिवार के साथ रहता था. उसका घर उसकी प्रेमिका के घर के सामने था, जो पहले से शादीशुदा थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और प्रेमिका ने दिव्यांश से बात करना बंद कर दिया. दिव्यांश ने उसे मनाने के लिए कई बार फोन और मैसेज किए, लेकिन वह उसे बार-बार नजरअंदाज करती रही. इस दौरान दिव्यांश ने एक रील भी बनाई, जिसमें उसने एक गाने और टूटे दिल के इमोजी के साथ लिखा, “मेरे दिल की बैंती. मेरे बाद किसको सताओगी.”

इसे भी पढ़ें: Lockdown: 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, स्कूल-कॉलेज बंद, शादी पर रोक

प्रेमी ने प्रेमिका से विवाद के बाद आत्महत्या की (Boyfriend commits suicide after quarrel with girlfriend)

दिव्यांश ने आत्महत्या करने से पहले कई बार अपनी प्रेमिका से संपर्क करने की कोशिश की. उसने उसे टेक्स्ट और कॉल किए, लेकिन प्रेमिका ने बात करने से साफ इनकार कर दिया. कुछ समय बाद दोनों के बीच एक ऑडियो कॉल हुई, जिसमें प्रेमिका ने स्पष्ट कर दिया कि अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है. यह सुनकर दिव्यांश का दिल टूट गया और उसने आत्महत्या का फैसला कर लिया.

दिव्यांश ने मच्छर मारने वाले स्प्रे को एक कटोरे में डालकर पी लिया और अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो भी भेजा, लेकिन इसके बावजूद उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद दिव्यांश ने एक और वीडियो भेजा, जिसमें उसने खुद को फंदा बनाते हुए दिखाया. फिर भी प्रेमिका ने उसे मरने के लिए कहा, “मर जाओ.” इस बात से आहत होकर दिव्यांश ने अपनी जान दे दी. इस घटना ने उसके परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और इलाके में हड़कंप मच गया है.

इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में लागू हुआ ग्रैप का नियम, इन कामों पर रहेगी रोक

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दिव्यांश के फोन और उसके द्वारा भेजे गए मैसेज की छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ, जिससे दिव्यांश आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ. फिलहाल पुलिस प्रेमिका से भी पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें